Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हिंसाग्रस्त बांग्लादेश से वापस लौट रहे छात्रों से रास्ते में हो रही है वसूली, बिना पैसे दिये लौटने का आप्शन नहीं

हिंसाग्रस्त बांग्लादेश से वापस लौट रहे छात्रों से रास्ते में हो रही है वसूली, बिना पैसे दिये लौटने का आप्शन नहीं

Share this:

Kolkata news : बांग्लादेश में जारी हिंसा के चलते छात्रों का भारत लौटने का सिलसिला जारी है। उत्तर के फूलबाड़ी सीमा से भारतीय, नेपाली और भूटानी छात्र भारत लौट रहे हैं। इन छात्रों ने बांग्लादेश से वापस आने के खौफनाक अनुभवों को साझा किया है। रास्तों में रुकावटें और स्थानीय लोगों द्वारा पैसे वसूलने की घटनाएं आम हो गयी हैं। इन पैसों की मदद से ही ये छात्र भारत में प्रवेश करने में सफल हो पाये हैं।

शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंची नेपाल की निवासी अस्मिता कार्की ने बताया कि वह बांग्लादेश के गोपालगंज में वेटनरी मेडिसिन की पढ़ाई कर रही थीं। हालांकि, उनके विश्वविद्यालय में कोई अशांति नहीं थी, लेकिन कर्फ्यू लागू कर दिया गया था।

अस्मिता ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करने का प्रयास किया, लेकिन वे वहां रहने को लेकर डरे हुए थे। नेपाल के लगभग 10 छात्रों ने मिल कर एक गाड़ी बुक की और भारत लौटने का निर्णय लिया। मुख्य सड़कों के बजाय वे ग्रामीण रास्तों से वापस लौट रहे थे। लेकिन जगह-जगह स्थानीय लोगों ने सड़कों को अवरुद्ध कर रखा था और पैसे वसूल रहे थे।

अस्मिता के अनुसार, गाड़ी को रोक कर पैसे वसूले जा रहे थे। हमने भुगतान किया, जिसके बाद हम वापस आ सके।

नेपाल के एक और छात्र लालन ठाकुर, जो बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे, उन्होंने भी भारत लौटने का निर्णय लिया। उनके अनुसार, मुख्य समस्याएं शहरी क्षेत्रों में हो रही थीं, लेकिन स्थिति और गम्भीर हो जाने पर वे वहां फंस सकते थे, इसलिए वे भी वापस लौट आये।

मेडिकल छात्रों की हो रही वापसी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पिछले दो दिनों में चांगराबांधा सीमा से 46 मेडिकल छात्र भारत पहुंचे हैं। इनमें भारतीयों के साथ-साथ नेपाल, भूटान और मालदीव के छात्र भी शामिल हैं। वहीं, फूलबाड़ी सीमा से 20 छात्र लौटे हैं। इनमें से कुछ छात्र अपने रिश्तेदारों के यहां गये थे। स्थिति बिगड़ते ही वे दूसरों की बाइक पर सवार होकर वापस लौट आये।

बांग्लादेश में परिजनों से नहीं हो पा रहा संपर्क

बांग्लादेश से अपने बेटे के साथ सिलीगुड़ी घूमने आये मोहम्मद कमालुद्दीन भी पिछले कुछ दिनों से घर से सम्पर्क नहीं कर पा रहे थे। वहां मोबाइल इंटरनेट और वाई-फाई सेवाएं काम नहीं कर रही थीं। ऐसे में वह शनिवार को जल्दबाजी में वापस लौटे हैं। अपने प्रियजनों की स्थिति को लेकर वह बेहद चिंतित हैं।

Share this: