LPG Subsidy : रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना। केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी सीमित कर दी है। अब लाखों उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य का भुगतान करना पड़ेगा।
उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगी सब्सिडी
उज्जवला योजना के तहत फ्री कनेक्शन पाने वाली गरीब महिलाओं और अन्य लाभार्थियों को ही अब सब्सिडी मिलेगी। तेल सचिव पंकज जैन ने कहा, जून 2022 से रसोई गैस पर सब्सिडी नहीं दी जाएग। वहीं सब्सिडी दी जाती है, जिसकी घोषणा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 21 मार्च को की थी।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से एलपीजी उपयोगकर्ताओं के लिए कोई सब्सिडी नहीं थी। तब से केवल वही सब्सिडी है, जो अब उज्जवला लाभार्थियों के लिए पेश की गई थी