होम

वीडियो

वेब स्टोरी

विकसित भारत की ठोस नींव रखेगा आम बजट : प्रधानमंत्री 

47961a69 8fd3 4197 8c26 24cd06f5b22e

Share this:

New Delhi news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे विकसित भारत की ठोस नींव रखनेवाला बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को सशक्त करेगा। प्रधानमंत्री ने बजट को देश को विकास की नयी ऊंचाई पर ले जानेवाला बताते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जानेवाला है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकले हैं। यह जो नव मध्यम वर्ग बना है, यह बजट उनके सशक्तीकरण की निरंतरता का बजट है। प्रधानमंत्री ने बजट में युवाओं पर जोर दिये जाने का हवाला देते हुए कहा कि इसके उपायों से युवाओं के लिए कई नये अवसर खुलेंगे।

युवाओं के स्किल को मिलेगा महत्व

उन्होंने कहा कि इस बजट से शिक्षा और स्किल को नयी स्केल मिलेगी। यह मीडिल क्लास को नयी ताकत देनेवाला बजट है। यह जनजातीय समाज, दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट से छोटे व्यापारियों, एमएसएमईएस को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस है। इससे आर्थिक विकास को नयी गति मिलेगी।

स्वरोजगार को मिलेगा बल

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें हर शहर, हर गांव, हर घर उद्यमी बनाना है। इसी उद्देश्य से बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट को 10 लाख रुपये से बढ़ा कर 20 लाख रुपये किया गया है। इससे छोटे कारोबारियों, विशेष रूप से महिलाओं, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों में स्वरोजगार को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में एमएसएमई के लिए ऋण में आसानी बढ़ाने वाली नयी योजना शुरू की गयी है। मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट इकोसिस्टम को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणाएं की गयीं। यह बजट हमारे उपकरणों के लिए, इनोवेशन इकोसिस्टम के लिए पूरे नये अवसर लेकर आया है। अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का फंड हो, एंजेल टैक्स हटाने का फैसला हो, ऐसे कई सारे कदम इस बजट में उठाये गये हैं।

आयकर में राहत बड़ी बात

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले 10 वर्षों में यह सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग को लगातार टैक्स से राहत दी जाये। इस बजट में भी इनकम टैक्स में कटौती और स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी का बहुत बड़ा फैसला लिया गया है। टीडीएस के मानकों को पूरा करना भी आसान है। इन स्टेप्स से हर टैक्सपेयर को अतिरिक्त बचत होनेवाली है।

केन्द्र में हैं किसान

उन्होंने कहा कि इस बजट का एक बहुत बड़ा फोकस देश के किसानों पर है। अन्न भंडार के लिए दुनिया के सबसे बड़े गाजर के बाद अब हम सब्जी उत्पादन क्लस्टर बनाने जा रहे हैं। इससे छोटे किसानों को सब्जियां-फल, अन्य उपज के लिए नये बाजार मिलेंगे और बेहतर दाम मिलेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में गरीबी खत्म हो, गरीबों का संरक्षण हो, इस दिशा में भी आज के बजट में प्रमुखों ने घोषणा की। गरीबों के लिए 03 करोड़ का नया घर बनाना तय हो गया है। जन उन्नत उन्नत ग्राम अभियान, सैचुरेशन प्रोच के साथ 05 करोड़ रिश्तेदारों को रिश्तेदारों से जोड़ा गया। इसके अलावा ग्राम सड़क योजना के तहत 25 हजार नवीन ग्रामीण क्षेत्रों को आॅल वेदर रोड से जोड़ा जायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates