होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कोलकाता में टूरिज्म मेले की शुरुआत, 10 देशों और 26 राज्यों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

89bcf197 1637 4cda a1f2 3fbf479501de

Share this:

Kolkata news: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को यात्रा और पर्यटन मेले (टीटीएफ) का उद्घाटन हुआ है। इसमें 10 देशों और 26 भारतीय राज्यों के 450 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया। टीटीएफ में श्रीलंका, बांग्लादेश, मॉरीशस और थाईलैंड जैसे देशों ने हिस्सा लिया।

मेले के आयोजक फेयरफेस्ट मीडिया के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि असम, बिहार, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और अन्य राज्यों के पर्यटन बोर्ड भी इस वार्षिक आयोजन में भाग ले रहे हैं। इस साल के प्रदर्शनी स्थल ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। इस इवेंट में 10 देशों और 26 राज्यों के 450 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय भागीदारी में काफी वृद्धि हुई है।

इस आयोजन में नेपाल के हिमालयन तराई क्षेत्र के ‘विजिट तराई’ पहल को भी प्रदर्शित किया गया है, जो भारतीय सीमा के पार है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भारतीय राज्यों में फैले दर्जनों परेशानी-मुक्त प्रवेश बिंदुओं और अच्छी सड़कों जैसी बुनियादी ढांचे की सहायता से इन राज्यों में शानदार पर्यटन की सम्भावनाएं हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates