होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हिप्र में तैनात सीजीएसटी के दो अधिकारी घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार

3bb42cf2 f4a5 4326 a1c6 6d6d85346b21

Share this:

New Delhi News : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूसखोरी के आरोप में हिमाचल प्रदेश के सोलन में तैनात केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर 08 हजार रुपये घूस लेने का आरोप है। सीबीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई के मुताबिक आरोपित सीजीएसटी निरीक्षक अक्षय धीमान और सीजीएसटी अधीक्षक जॉर्ज कुमार के खिलाफ घूस लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इन पर आरोप है कि शिकायतकर्ता से उसकी फर्म के सीजीएसटी पंजीकरण संख्या के प्रसंस्करण और अनुमोदन के लिए 12,000 रुपये की रिश्वत उसके दोस्त के माध्यम से मांगी गयी थी।

बाद में आरोपितों ने शिकायतकर्ता आफिस में बुलाया। बातचीत के दौरान घूस के तौर पर 08 हजार लेने पर तैयार हो गये। इसी दौरान दोनों आरोपितों को सीबीआई की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम ने आरोपितों के हिमाचल प्रदेश के सोलन और पंजाब के मोहाली स्थित सरकारी और आवासीय परिसरों की तलाशी ली। इस दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज व सामान बरामद किये गये।

Share this:




Related Updates


Latest Updates