– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अहमदाबाद के 23 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 11 स्कूलों में हैं मतदान बूथ

db5e371d c291 41dc abd1 0934870772a7

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, Ahmedabad breaking news, Gujarat news, Ahmedabad news : गुजरात के अहमदाबाद में देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही कई स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया है। अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने का ई-मेल भेजा गया है। अहमदाबाद पुलिस बम स्क्वॉड के साथ इन सभी स्कूलों में बारीकी से जांच में जुटी है। ई-मेल सुबह 7 बजे एक के बाद एक स्कूलों में भेजे गए। सभी ई-मेल में दिल्ली जैसे ही कंटेंट हैं। मेल की लिपि रोमन (अंग्रेजी) में है, लेकिन भाषा हिंदी है। इन स्कूलों में से 11 स्कूल में मंगलवार को मतदान किया जाएगा। इस वजह से पुलिस विशेष सावधानी बरत रही है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजित राजियाण ने बताया कि स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। ट्रूमेल डॉट आईओ चेक करने पर धमकी भरे ई-मेल मिलने की जानकारी हुई। मेल फेक ई-मेल आईडी से भेजा गए हैं। ट्रूमेल डॉट आईओ एक वैरिफाइ प्लेटफॉर्म है, जैसा कि ट्रू कॉलर मोबाइल में फोन करने वाले के नंबर की जानकारी मिलती है, उसी तरह ट्रूमेल डॉट आईओ ईमेल एड्रेस किसका है, इसकी जानकारी देता है। अहमदाबाद शहर के डीईओ रोहित चौधरी ने बताया कि सकूलों को अज्ञात ई-मेल से धमकी मिली थी। जिसके बाद स्कूल की ओर से डीईओ कार्यालय और समीप के पुलिस थाने को जानकारी दी गई। पुलिस ने तुरंत ही डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड लेकर जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी तक किसी भी स्कूल में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु मिलने की जानकारी नहीं है।

पुलिस के अनुसार ई-मेल तौहिद वॉरियर के नाम से की गई है। सुबह 7 बजे के बाद एक के बाद एक कर 17 स्कूलों को ईमेल मेल भेजे गए हैं। ई-मेल में लिखा गया है, ”इस्तीशादी पूरे शहर में फैल गए हैं और हमला करने को तैयार हैं। तौहिद के योद्धा प्रतिकार करने वाले सभी लोगों को मार डालेंगे। हमारा ध्येय शरिया कानून स्थापित करना है। हमारे शरण आओ या हमारे द्वेष से मर जाओ। हम तुम्हारे जीवन को खून की नदियों में बदल देंगे।”

इन स्कूलों को मिली धमकी

ओएनजीसी केन्द्रीय विद्यालय चांदखेड़ा जोन-2, एशिया इंग्लिश स्कूल वस्त्रापुर जोन-1, अमृता विद्यालय घाटलोडिया जोन-1, केलोरेक्ष स्कूल घाटलोडिया जोन-1, न्यू नोबल स्कूल व्यासवाडी नरोडा, डीपीएस बोपल, आनंद निकेतन सेटेलाइट, उदगम स्कूल, जेबर स्कूल, आर्मी केंटोंमेंट केन्द्रीय विद्यालय एयरपोर्ट रोड, नारायणगुरु, एचबीके स्कूल, टर्फ स्कूल नारणपुरा, कुमकुम विद्यालय घोडासर, केन्द्रीय विद्यालय साबरमती, ग्रीनलॉन्स स्कूल वटवा, ग्लोबल इंटरनेशनल बोपल, एलआरडी इंटरनेशनल स्कूल बोपल, त्रिपदा स्कूल घाटलोडिया, जेम्स जीनेनीस स्कूल गोता, साबरमती कन्या विद्यालय साबरमती, स्वामीनारायण विद्यालय मणीनगर और विद्यानगर प्राथमिक स्कूल बापूनगर के नाम शामिल हैं।

इन स्कूलों में हैं मतदान बूथ

अमृता विद्यालय घाटलोडिया जोन-1, केलोरेक्ष स्कूल घाटलोडिया जोन-1, न्यू नोबल स्कूल व्यासवाडी नरोडा, आनंद निकेतन सेटेलाइट, उदगम स्कूल, जेबर स्कूल, नारायणगुरु, एचबीके स्कूल, टर्फ स्कूल नारणपुरा, कुमकुम विद्यालय घोडासर, त्रिपदा स्कूल घाटलोडिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates