– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

IPL-2022 : 28 वें मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया अंक तालिका में टॉप पोजिशन कायम

miller

Share this:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 17 अप्रैल को खेले गए 28 वें मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है। आखिरी ओवर तक पहुंचे इस रोमांचक मैच में गुजरात की 3 विकेट से जीत हुई है। टीम के लिए डेविड मिलर ने 94 रनों की दमदार पारी खेली और आखिर तक क्रीज़ पर रुककर टीम को जीत दिला दी। गुजरात टाइटंस ने छह में से पांच मैच जीतकर अपना टॉप पोजीशन बरकरार रखा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 169 रनों का स्कोर बनाया। सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 73 रनों की पारी खेली, लेकिन इस बार गुजरात के डेविड मिलर की पारी उनपर भारी पड़ी।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन

गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 13 रनों की ज़रूरत थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी ओवर क्रिस जॉर्डन को दिया, लेकिन डेविड मिलर ने शानदार तरीके से अपनी टीम को जीत दिला दी।

19.1 ओवर- 0 रन

19.2 ओवर- 0 रन

19.3 ओवर- 6 रन

19.4 ओवर- 1 रन (नो-बॉल)

19.4 ओवर- 4 रन (फ्री हिट)

19.5 ओवर- 2 रन

गुजरात टाइटंस की पारी 

(170/7, 19.5 ओवर)

गुजरात टाइटंस ने इस मैच में सिर्फ 2 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल और विजय शंकर इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद भी टीम को छोटे-छोटे अंतराल पर झटके लगे। इस सीजन में पहली बार खेल रहे ऋद्धिमान साहा सिर्फ 11 रन बना पाए, जबकि अभिनव मनोहर को 12 रन के स्कोर पर महीश तिक्षाणा ने आउट किया।

डेविड मिलर ने अपनी 94 रनों की पारी में 51 बॉल खेली। मिलर ने इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के मारे। मिलर ने एक बार फिर साबित किया कि वह टी-20 में मैच विनर प्लेयर हैं। इस मैच में राशिद खान ने बल्ले से शानदार पारी खेल हर किसी को हैरान कर दिया. राशिद खान ने सिर्फ 21 बॉल में 40 रनों की पारी खेली, राशिद ने 3 छक्के और 2 चौके मारे।

पहला विकेट- शुभमन गिल 0 रन, (1/1)

दूसरा विकेट- विजय शंकर 0 रन, (2/2)

तीसरा विकेट- अभिनव मनोहर 12 रन (16/3)

चौथा विकेट- ऋद्धिमान साहा 11 रन, (48/4)

पांचवां विकेट- राहुल तेवतिया 6 रन (87/5)

छठा विकेट- राशिद खान 40 रन (157/6)

सातवां विकेट- अल्जारी जोसेफ 0 रन (157/7)

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी 

(169/5, 20 ओवर)

चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली, रॉबिन उथप्पा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दूसरी ओर अच्छी खबर ये आई कि फॉर्म से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ रंग में लौटे. ऋतुराज ने शुरू से ही रन बरसाना शुरू किया और 73 रनों की दमदार पारी खेली. इस मैच से पहले ऋतुराज की फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे थे।

 इस एक पारी से ऋतुराज ने संकेत दे दिए हैं कि वह फॉर्म में लौट आए हैं। ऋतुराज ने 48 बॉल में 73 रन बनाए, इसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। ऋतुराज का विकेट गिरने के बाद कप्तान रवींद्र जडेजा ने छोटी लेकिन तूफानी पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 12 बॉल में 22 रन बनाए।

पहला विकेट- शुभमन गिल 0 रन, (1/1)

दूसरा विकेट- विजय शंकर 0 रन, (2/2)

तीसरा विकेट- अभिनव मनोहर 12 रन (16/3)

चौथा विकेट- ऋद्धिमान साहा 11 रन, (48/4)

पांचवां विकेट- राहुल तेवतिया 6 रन (87/5)

छठा विकेट- राशिद खान 40 रन (157/6)

सातवां विकेट- अल्जारी जोसेफ 0 रन (157/7)

Share this:




Related Updates


Latest Updates