– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झांसी के 70 आदिवासी मजदूरों को कर्नाटक में बनाया गया बंधक, डीएम से मदद की गुहार

9b3cec3f 9987 4dd1 abe4 ebb7756b53a4

Share this:

National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, jhashi news, MP news : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सकरार थाना क्षेत्र से एक ठेकेदार के जरिए कर्नाटक गये आदिवासी मजदूरों को बंधक बना कर मजदूरी करायी जा रही है। इसको लेकर शुक्रवार को आदिवासी समाज के लोगों ने झांसी के जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगायी। आदिवासी मोहल्ला निवासी नसीब खान कई अन्य लोगों के साथ जिलाधिकारी अविनाश कुमार के पास पहुंचे। खान ने बताया कि आदिवासी मोहल्ले के कम से कम 70 महिला- पुरुष मजदूरों को एक ठेकेदार की मदद से 400 रुपये मजदूरी देने के नाम पर महाराष्ट्र ले जाया गया था। वहां करीब दो महीने तक एक गांव में मजदूरी कराते रहे। इसके बाद इंदौर ले जाने के नाम पर एक ट्रक में भरकर ले जाया गया, लेकिन इंदौर के स्थान पर सभी को कर्नाटक के एक जिले में रखा गया। वहां पर उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की जा रही है तथा पिछले दो महीने से खाने-पीने की सामग्री भी नहीं दी जा रही। मजदूरों के साथ उनके बच्चे भी हैं। यह बात आदिवासी समाज के लोगों ने झांसी के जिलाधिकारी को बतायी है। आदिवासी समाज के लोगों ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से बंधक बने मजदूरों को छुड़वाये जाने के साथ झांसी वापस ले जाने की मांग की है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates