– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Agitation : विभिन्न मांगों को लेकर RMS पेंशनर्स एसोसिएशन करेगा चरणबद्ध आंदोलन 

aandolan

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Pensioners : रांची जीपीओ में साधन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन  की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्यालय द्वारा प्राप्त सर्कुलर से अवगत कराते हुए स्टेट सचिव ने कहा कि पोस्टमैन के जनवरी 96 से बकाया भुगतान, प्रशिक्षण अवधि की  गणना कर प्रोन्नति में लाभ देना, पेंशनर्स के अनुशासनात्मक लम्बित मामलों का निपटारा, हर स्तर  पर पेन्शन अदालत का आयोजन सुनिश्चित करना जैसे मुद्दों पर चरणबद्ध धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। बताया गया है कि 28 अप्रैल  को प्रमंडलीय सचिव  सचिव डाक विभाग को ज्ञापन भेजा जायेगा। जबकि, 29 मई को राज्य सचिव इमेल के माध्यम से ज्ञापन  सचिव डाक विभाग को प्रेषित किया जायेगा। 23 जून को मुख्य डाक महाध्यक्ष कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन  दिया जायेगा। जबकि, 19 जुलाई को सी एच क्यू का प्रतिनिधिमंडल सचिव, डाक विभाग से भेंट-वार्ता  करेगा। 31जुलाई को दिल्ली में पेंशनर्स एसोसिएशन का संसद मार्च आयोजित  किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एम जेड खान ने बताया कि झारखंड  से 30 पेंशनर्स संसद मार्च में हिस्सा लेंगे। इनमें रांची से 04, जमशेदपुर, पलामू और धनबाद से 04, हजारीबाग, गिरिडीह से 03, दुमका, देवघर, गुमला, सिमडेगा से 02 प्रतिनिधि संसद मार्च  में भाग लेंगे। 

बैठक में इस बात पर विशेष रूप से चिंता व्यक्त की गयी कि 04 मार्च को रांची में डॉ. विनोद कुमार शर्मा, अति.सहायक महानिदेशक, सीजीएचएस की उपस्थिति में आयोजित सीजीएचएस पंचायत में लिये गये निर्णय का एक माह के उपरांत भी लागू न किया जाना अति चिंतनीय विषय है। सीजीएचएस रांची में काम की गति बहुत धीमी है। अतिरिक्त निदेशक सीजीएचएस का समय पर कार्यालय उपस्थित न होना और काम के प्रति असंवेदनहीन रवैया अपनाना भी मुख्य कारण है। 

सीजीएचएस कार्यालय में सैंकड़ों की संख्या में पेंशनर्स के मेडिकल क्लेम का एक साल और उससे अधिक समय तक भुगतान न करना  अनैतिक ही नहीं, बल्कि नियम विरुद्ध है।  आज की बैठक में त्रिवेणी ठाकुर, त्रिलोकी साहू, सुखदेव राम, सिद्दीक अंसारी, सत्यवीर मंडल, लखन सिंह, मनराखन, राजेन्द्र महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates