Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, May 6, 2025 🕒 3:27 PM

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 12 अप्रैल को अखंड हनुमान चालीसा का पाठ

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 12 अप्रैल को अखंड हनुमान चालीसा का पाठ

Share this:

सरयू राय ने 9 लोगों की बनाई व्यवस्था समिति, आम लोग भी इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं

Jamshedpur news: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बताया है कि 12 अप्रैल, 2025, शनिवार को चैत्र पूर्णिमा के दिन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर), केबुल टाऊन के प्रांगण में श्री हनुमान जयंती के अवसर पर 100 बार से अधिक बार अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में सरयू राय ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ सुबह 10 बजे से आरंभ होगा और शाम 5 बजे के आसपास पूरा होगा। उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा का एक बार पाठ करने में 4 से 5 मिनट का समय लगता है। इसके अनुसार ही 100 बार अखंड पाठ पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है।

श्री राय कि अनुसार श्री हनुमान चालीसा का सत बार (100 बार) पाठ का महत्व हनुमान चालीसा में बताया गया है: जो सत बार पाठ कर कोई। छुटहि बंदि महा सुख होई।।

जो यह पढै़ हनुमान चालीसा। होय सिद्धि साखी गौरीसा।।

स्पष्ट है कि श्री हनुमान चालीसा का पाठ कल्याणकारी होता है।

श्री राय ने बताया कि ग्यारह पंडितों का समूह निरंतर हनुमान चालीसा का अखंड पाठ करता रहेगा। इसके साथ ही जो श्रद्धालु नियमपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करने के इच्छुक हैं, उनके लिए भी मंदिर प्रांगण में बैठने की व्यवस्था की गई है। ऐसे श्रद्धालुओं को .कल शाम तक दूरभाष संख्या 8877537777 (व्हाट्सएप) एवं 18001212395 (टाॅल-फ्री) पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति को अपनी इच्छा के संबंध में सूचित कर देना होगा।

श्री राय ने बताया कि श्री हनुमान चालीसा पाठ का उद्देश्य श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर), केबुल टाऊन के जीर्णोद्धार कार्य सिद्धि को गति प्रदान करना है। इसी संकल्प के साथ श्री हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा 10 बजे से पाठ आरंभ होगा और पाठ पूरा होने के उपरांत प्रसाद वितरण होगा। सरयू राय ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम की व्यवस्था की देखरेख के लिए व्यवस्था समिति का गठन किया गया है। इसमें यू के शर्मा, टी एन मिश्रा, असीम पाठक, साकेत गौतम, आशुतोष राय,अशोक गोयल, विनोद पांडे, विकास कुमार और समरेश सिंह शामिल हैं।

Share this:

Latest Updates