– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Apple है तो सबसे बेस्ट, अब इसका यह सॉफ्टवेयर पूरी दुनिया को चौंका देगा…

IMG 20240428 WA0002

Share this:

Generative AI Features, Apple is the best, now its software will surprise the whole world…, Apple mobile phone, new software, technology, new technology in Apple mobile : दुनिया की जानी-मानी फोन निर्माता कंपनी ऐपल अपने नए सॉफ्टवेयर iOS 18 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। यह सॉफ्टवेयर मोबाइल निर्माण की तकनीक में एक तरह से तहलका मचा देगा। आईफोन पसंद करने वाले यूजर्स नए ओएस का बेसब्री से इंतजार है। ये ऐपल का अब तक का सबसे बड़ा ओएस अपडेट होने वाला है। कंपनी iOS 18 में AI फीचर ऑफर करने वाली है। साल की शुरुआत में शुरू की थी। 

जेनरेटिव एआई फीचर

अब ऐपल के सीईओ टिम कुक ने आईफोन में जेनरेटिव एआई फीचर ऑफर करने के लिए बातचीत शुरू की थी। अब ऐपल के सीईओ टिम कुक ने आईफोन में जेनरेटिव एआई ऑफर करने के लिए Open AI के साथ फिर से बातचीत को शुरू कर दिया है।

डील के लिए साल की शुरुआत में बात शुरू की थी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क गुरमैन, ऐपल और ओपन एआई ने इस डील के लिए साल की शुरुआत में बात शुरू की थी, लेकिन इसकी स्पीड काफी सुस्त रही। अब ऐपल ने ओपन एआई के साथ चल रही बातचीत की रफ्तार को बढ़ाया है। iOS 18 के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें चैटबॉट जैसा फीचर देने पर विचार कर रही हैं। 

ओपन एआई और गूगल के साथ डील कर सकती है

रिपोर्ट पर विश्वास करें तो ऐपल दोनों कंपनियों यानी ओपन एआई और गूगल के साथ डील कर सकती है। ये भी मुमकिन है कि कंपनी अपने iOS 18 के लिए दोनों में से किसी को चुने। चीन के यूजर्स को iOS 18 में जेनरेटिव एआई ऑफर करने के लिए ऐपल चीन की Baidu से बात कर रहा है क्योंकि चीन में गूगल की सर्विस मौजूद नहीं है। 

ऐपल ऑन-डिवाइस इस मॉडल पर काम कर रहा

ऐपल पूरी तरह से ऑन-डिवाइस लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम कर रहा है। कंपनी चाहती है कि iOS 18 यूजर्स को क्लाउड के बजाय फोन के अंदर मौजूद प्रोसेसर से ही इसे ऑफर करे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐपल का ऑन डिवाइस एआई चैटबॉट जेमिनी और चैटबॉ से कम जानकारी वाला हो सकता है क्योंकि क्लाउड पर बेस्ट चैटबॉट बड़े सर्वर्स और कई सारे पैरामीटर्स से जानकारी लेकर यूजर्स को देते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates