West Bengal Kolkata latest news : नेशनल कैडेट कॉर्पस् (NCC) ने पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों के अतिरिक्त रिक्रूटमेंट पर 2022-23 के लिए रोक लगा दी गयी है। ऐसा फैसला राज्य सरकार से बजटीय सहयोग न मिल पाने के कारण किया गया है। इस बाबत एक अधिकारी ने बताया कि अब एनसीसी (National cadet corps) में एनरोल किये गये 41,000 से अधिक कैडेट्स कैंपस में नहीं जा सकेंगे। एक और एनसीसी अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल कुल फंड का 25% देती है, जबकि केंद्र सरकार 75% फंड प्रधान करती है।
फंड न दिए जाने के कारण उत्पन्न हुई यह स्थिति
पश्चिम बंगाल (West Bengal) और सिक्किम डायरेक्टोरेट के एनसीसी (NCC) के एडिशनल डायरेक्टर जनरल इनचार्ज मेजर जनरल यूएस सेनुगप्ता द्वारा एनसीसी के डायरेक्टर जनरल को भेजे गये पत्र में लिखा है कि ‘विभिन्न स्तरों पर कई प्रयासों और पत्राचार’ के बावजूद राज्य सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल एनसीसी ( NCC) को बजट आवंटन नहीं किया जा रहा है। मेजर जनरल सेनगुप्ता ने गत 6 अक्टूबर को भेजे गये पत्र में कहा, ‘इस प्रशिक्षण वर्ष में कैडेट्स का एनरोलमेंट उस समय तक के लिए रोका गया है, जब तक कि निदेशालय द्वारा प्रस्तुत किया गया फंड राज्य सरकार उपलब्ध नहीं करवाती है।’