– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Big news: गुपचुप तरीके से किसानों ने की पीएम, गृह मंत्री और कृषि मंत्री का आवास घेरने की तैयारी

77c76133 bb7a 4293 8569 66d26b121ab6

Share this:

National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : किसानों ने गुपचुप तरीके से पीएम और गृह मंत्री का आवास घेरने की तैयारी कर ली है। इसके लिए ट्रैक्टरों के साथ बाकायदा रिहर्सल की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब और हरियाणा के करीब 23 किसान संगठनों ने एमएसपी पर कानून गारंटी और एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच का एलान किया है। उससे पहले किसानों के आन्दोलन को लेकर एक खुफिया रिपोर्टउ सामने आयी है, जिसमें बताया गया है कि इस प्रोटेस्ट के लिए कई महीने पहले से तैयारी शुरू हो चुकी थी।

ट्रैक्टरों से हुई रिहर्सल, गुरदासपुर के किसान हुए शामिल

रिपोर्ट की मानें, तो किसान ट्रैक्टर मार्च निकालने के लिए 40 रिहर्सल कर चुके हैं। सबसे ज्यादा पंजाब के गुरुदासपुर में 15 ट्रैक्टर मार्च रिहर्सल हुए हैं। आन्दोलन के लिए 15 से 20 हजार किसान 2000-2500 ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच कर सकते हैं। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक से भी किसानों के राष्ट्रीय राजधानी की ओर आने की बात कही गयी है। इस आन्दोलन को लेकर किसान संगठन 100 से ज्यादा बैठकें कर चुके हैं। 

असामाजिक तत्वों को मिल सकता है फायदा

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि असामाजिक तत्त्व इस आन्दोलन का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं और इसमें शामिल होकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आसपास के राज्यों से किसान कार, बाइक, मेट्रो, रेल, बस से राष्ट्रीय राजधानी में आ सकते हैं। इंटेल रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ किसान गुपचुप तरीके से पीएम, गृहमंत्री, कृषि मंत्री और बीजेपी के बड़े नेताओं के घर के बाहर डेरा डाल सकते हैं। दिल्ली में घुसने के लिए बच्चों और महिलाओं को आगे कर सकते हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर निगरानी की जरूरत बतायी जा रही है। पुलिस द्वारा दिल्ली की सीमाओं पर मजबूत बैरिकेडिंग और अंदर भी कड़ी सुरक्षा की जरूरत बतायी गयी है।

संयुक्त किसान मोर्चा इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं

इधर, ऑल इंडिया किसान सभा के वाइस प्रेसिडेंट हन्नान मोल्ला ने कहा, “संयुक्त किसान मोर्चा इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं है। ऑल इंडिया किसान सभा, संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल सबसे बड़ा संगठन है और हम इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हैं। बताया जा रहा है कि किसान संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल 12 फरवरी को चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में केन्द्र सरकार के साथ दूसरे दौर की बातचीत करेगा। इस बातचीत में केन्द्र की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय शामिल होंगे। किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर करेंगे।

दिल्ली में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे

इधर, प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर रास्ता ब्लॉक करने के लिए बड़े-बड़े क्रेन और कंटेनर रखे गये हैं। अगर किसान किसी तरह हरियाणा और पंजाब क्रॉस करके दिल्ली की सीमा में दाखिल होने की कोशिश करेंगे, तो क्रेन और कंटेनर से बॉर्डर को सील कर दिया जायेगा। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates