– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

BIHAR : आरा प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्‍य को मारी गोली, इलाके में दहशत

Share this:

भोजपुर में इन दिनों अपराधियों का तांडव बढ़ गया है। अपराधी हर दिन किसी न किसी आपराधिक घटनाओं को आसानी से अंजाम देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला शहर के नवादा थाना क्षेत्र के आरा सदर ब्लाक का है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार एक पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दी। दिनदहाड़े इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। जख्मी पंचायत समिति एक गोली बाएं हाथ में केहुनी पर, दूसरी गोली बाएं साइड कमर में एवं तीसरी गोली बाएं साइड पीठ में मारी गई है। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत चिंताजनक देते हुए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत शुक्लपुरा गांव निवासी स्व. बबन कहार के 55 वर्षीय पुत्र व बाघीपाकड़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बीरेंद्र कहार हैं। इधर, उनके साथ रहे उनके गांव के ही जगनारायण राम ने बताया कि वह जैसे ही उन्‍होंने आरा ब्लॉक कार्यालय में प्रवेश किया तभी एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

गोली मारने के बाद भाग निकले अपराधी

गोली मारने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले। गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा ब्लॉक पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु आरा सदर अस्पताल पहुंचे और उनके साथी से पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सदर सदर ब्लाक में उन्हें गोली मारी गई।

दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है। घटना कारण कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। हम लोग छानबीन कर रहे है। जल्द ही घटना कारण क्लीयर हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते हैं सभी पार्टी के कई नेता,समाजसेवी सहित सैकड़ों आदमी आरा सदर अस्पताल पहुंचे दुख व्यक्त किया। वही भाकपा माले नेता अमित कुमार उर्फ बंटी एवं केयामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा सदर ब्लॉक में दिनदहाड़े घटी यह घटना सरकार पर सवाल खड़ा करती है। नीतीश के सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके है। मैं इस घटना की तीखी निंदा करता हूं और प्रशासन से मांग करता हूं कि सीसी फुटेज खंगाले या कुछ भी करे। लेकिन 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी करें, नहीं तो यहां की जनता एवं भाकपा माले समर्थक सड़क पर उतरेंगे उतर जाएंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates