Dhanbad News : रविवार को बरवाअड्डा झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य प्रतिनिधि प्रदेश महासचिव निरंजन कुमार दे, प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पांडे, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष भागवत तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की वर्तमान हेमंत सरकार राज्य के पारा शिक्षकों को सिर्फ ठगने का कार्य किया है। चुनाव पूर्व संकल्प पत्र में कहा था कि हमारी सरकार बनाए 3 माह के अंदर राज्य के पारा शिक्षकों को वेतनमान देंगे। लेकिन वेतनमान पर सरकार एक कदम आगे नहीं बढ़ी।
14 अक्टूबर के बाद हेमंत सरकार का होगा विरोध
वहीं 28 अगस्त को विभागीय अधिकारियों मंत्री की उपस्थिती में पूर्व समझौता के अनुरूप यदि 14 अक्टूबर अंतिम कैबिनेट में पारा शिक्षकों का समस्या का समाधान नहीं होता है तो निश्चित रूप से राज्य के पारा शिक्षक पूरे परिवार सहित काला झंडा लेकर सड़क से लेकर सदन तक वर्तमान हेमंत सरकार का खुलकर विरोध करेगा। जैसे पूर्व में रघुवर सरकार के खिलाफ कार्य किया गया था ठीक उसी प्रकार उससे ज्यादा बद्तर स्थिति वर्तमान हेमंत सरकार की होगी। क्योंकि 62000 पारा शिक्षक आगामी चुनावी समीकरण को बदलने के लिए सक्षम हैं। मौके पर जैनुल अंसारी, मोहम्मद सिद्दीक अंसारी, लक्ष्मण सिंह चौधरी, मोहम्मद ताहिर हुसैन, मंजूर उल हक, मोहम्मद नईमुद्दीन अंसारी, मोहम्मद ताहिर हुसैन अंसारी मौजूद रहे।