– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

India के इस घोटालेबाज भगोड़े को देश आने में लगता है डर, जरूर याद होगा आपको यह नाम, जरा फिर जानिए…

Screenshot 20221013 130132 Gallery

Share this:

India (भारत) के हीरा कारोबारी (Diamond Trader) नीरव मोदी का नाम शायद ही कोई ऐसा हो, जो नहीं जानता हो। बड़ा बैंक घोटाला कर वह बरसों पहले से फरार है, मगर आज तक उसे भारत नहीं लाया जा सका। विदेश में रहकर वह समय-समय पर नए-नए तर्क करते रहता है और कानून की नजरों से अपने को बचाने की कोशिश करता है। अपडेट खबर यह है कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में वांटेड इस हीरा कारोबारी को अब भारत आने में डर लग रहा है। लंदन की एक जेल में कैद नीरव ने साइकाएट्रिस्ट को बताया कि भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर वह या तो मारा जाएगा या आत्महत्या कर लेगा। उसने बताया कि आखिरकार मुझे जेल में ही मरना है।

14500 करोड रुपये की धोखाधड़ी

नीरव मोदी पर मेहुल चौकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 14,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। फरवरी में ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने मोदी के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी। इस फैसले के खिलाफ उसने लंदन हाई कोर्ट में अपील की है। भारत लाए जाने के बाद उसे मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर-12 में रखा जाएगा।

 ऑर्थर रोड जेल में सुसाइड का खतरा

नीरव के साइकाएट्रिस्ट प्रोफेसर एंड्रयू फॉरेस्टर ने हाई कोर्ट को बताया कि आर्थर रोड जेल प्रशासन का कहना है कि उसने बैरक 12 से सभी नुकीली चीजें हटा ली हैं। लेकिन, वहां दरवाजे के हैंडल और नल से लटककर कैदियों के जान देने के मामले भी देखे गए हैं।

नीरव के साइकाइट्रिस्ट ने अदालत को बताया कि वह केवल ‘काटने और फांसी’ के बारे में सोचता है। उसका मानना है प्रत्यर्पित किए जाने के बाद वह जेल में ही मरेगा। उसकी बीमारी इतनी गंभीर है कि उसे दो बार अस्पताल भेजा जा चुका है। आत्महत्या को लेकर जेल में उसको 4 बार मॉनिटर करना पड़ा है। वह घोर निराशा में है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates