– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कलकत्ता हाईकोर्ट की टिप्पणी- किशोरियों को यौन इच्छाओं पर रखना चाहिए कंट्रोल.. लड़कों पर कहा…  

IMG 20231026 WA0012

Share this:

Kolkata news, Kolkata High court, West Bengal news, national news: कलकत्ता हाईकोर्ट ने नाबालिग से रेप से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए बड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने आरोपी युवक को बरी करते हुए कहा कि किशोरियों को दो मिनट के आनंद के बजाय अपनी यौन इच्छाओं पर काबू रखना चाहिए। वहीं, किशोरों को लड़कियों और महिलाओं के साथ उनकी गरिमा और शारीरिक स्वायत्तता का खास ख्याल रखने की जरूरत है। ‘प्रोभात पुरकैत बनाम पश्चिम बंगाल राज्य’ के मामले में हाई कोर्ट के जस्टिस चितरंजन दास और जस्टिस पार्थ सारथी सेन की बेंच ने सुनवाई के दौरान यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम को लेकर चिंता जताई है। इसमें किशोरों के बीच सहमति से किए गए यौन कृत्यों को यौन शोषण के साथ जोड़ा गया।

16 वर्ष से ज्यादा उम्र के किशोरों के बीच सहमति से किए यौन कृत्यों को अपराध श्रेणी से हटाने का सुझाव

कलकत्ता हाई कोर्ट ने 16 वर्ष से ज्यादा उम्र के किशोरों के बीच सहमति से किए यौन कृत्यों को अपराध श्रेणी से हटाने का सुझाव दिया। न्यायलय ने कम उम्र में यौन संबंधों से पैदा होने वाली कानूनी जटिलताओं से बचने को लेकर किशोरों के लिए व्यापक अधिकार आधारित यौन शिक्षा का आह्वान किया। कोर्ट ने अपने फैसले में यौन इच्छाएं जागृत होने की वजहों और उस रोक लगाने महत्व को समझाया।

अदालत ने अपने निर्णय में कहा, इसकी वजह ‘प्रमुख एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड टेस्टोस्टेरोन’ है। ये मुख्य रूप से पुरुषों में वृषण और महिलाओं में अंडाशय में होता है। पुरुषों और महिलाओं दोनों में अधिवृक्क ग्रंथियों से थोड़ी मात्रा में रिसाव होता है। हाइपोथैलेमस और पिट्यूटरी ग्लैंड्स टेस्टोस्टेरोन की मात्रा को नियंत्रण करता है। ये खासतौर से (पुरुषों में) सेक्स या कामेच्छा को बढ़ावा देता है। इसका अस्तित्व शरीर में मौजूद है। जब संबंधित ग्रंथि में उत्तेजना होती है तो ये सक्रिय हो जाती हैं। इससे यौन इच्छा जागृत हो जाती है। मगर संबंधित जिम्मेदार ग्रंथि का सक्रिय होना अपने आप नहीं है। ये हमारी दृष्टि, श्रवण, कामुक सामग्री पढ़ने और विपरीत लिंग के संग बातचीत उत्तेजित होती है। यौन इच्छा हमारी अपनी क्रिया की वजह से जागृत हो जाती है।

पीठ ने ऐसे मुद्दे पर ‘कर्तव्य/दायित्व आधारित दृष्टिकोण’ का प्रस्ताव रखा 

कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्णय में कहा गया कि किशोरों में सेक्स सामान्य है, मगर यौन इच्छा या ऐसी इच्छा की उत्तेजना शायद पुरुष या महिला के कुछ कार्यों पर तय होती है। ऐसे में यौन इच्छा बिल्कुल भी सामान्य और आदर्श नहीं होती है। यदि हम कुछ क्रियाओं को बंद कर देते हैं, तो यौन इच्छा की उत्तेजना सामान्य नहीं रह जाती है। ऐसा हमारी चर्चा में वकालत की गई है।’ पीठ ने इस मुद्दे पर ‘कर्तव्य/दायित्व आधारित दृष्टिकोण’ का प्रस्ताव रखा. कोर्ट ने किशोर महिलाओं और पुरुषों दोनों के कुछ कर्तव्यों का सुझाव दिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates