– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मुख्यमंत्री ने हजारीबाग वासियों को  773 करोड़ 30 लाख 10 हजार रुपये की योजनाओं का दिया तोहफा

IMG 20231218 WA0013

Share this:

Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news, hazaribagh news : यह सरकार दिल्ली और रांची के बंद और एयर कंडीशंड कमरे से नहीं, बल्कि गांव और पंचायत से चल रही है। जिस गांव में आने-जाने का रास्ता तक नहीं है, वहां अधिकारी पूरे दल-बल के साथ योजनाओं की पोटली लेकर पहुंच रहे हैं तथा आपको लाभान्वित करने का काम कर रहे हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सोमवार को हजारीबाग के ईचाक प्रखंड के तेतरीय ग्राम में ‘आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार’ के चल रहे तीसरे चरण के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

बुनियादी समस्याओं का हो रहा समाधान 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार’  एक ऐसा महाअभियान है, जिसमें गांव-पंचायत में शिविर लगा कर आम जन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। यहां लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के साथ इसका लाभ दिया जा रहा है। मैं भी लगातार शिविरों में शिरकत कर रहा हूं और देखने का प्रयास कर रहा हूं कि किस तरह लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि इन शिविरों में त्योहार जैसा माहौल है। सरकार की योजनाओं से जुड़ने के लिए लोग खासे उत्साहित हैं।

समस्याओं की सूची बनी, प्राथमिकता तय हुई और फिर योजना बना कर उतार रहे धरातल पर 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ का तीसरा चरण अभी चल रहा है। वर्ष 2021 में पहले चरण और वर्ष 2022 के दूसरे चरण में कुल 80 लाख के लगभग आवेदन मिले थे। इन आवेदनों के माध्यम से हमें आम जनता की तमाम समस्याओं की जानकारी मिली। इसके बाद इन समस्याओं की प्राथमिकता तय की और उनके समाधान की दिशा में योजना बना कर उसे धरातल पर उतारने का काम किया। सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे, इसी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की, अब जा रहे हैं गांव-गांव

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के बने 23 वर्ष हो चुके हैं।  पिछले दो दशकों में लगातार जनहित की अनदेखी होती रही। लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जाता रहा। जिला और प्रखंड कार्यालय सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे। लेकिन, हमारी सरकार ने इस परिपाटी को बदला। अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिये गये कि वे गांव और पंचायत का रुख करें तथा पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान निकालें। हमारी सरकार की सोच है कि अब प्रखंड कार्यालय से नहीं, बल्कि पंचायत कार्यालय से आपको सरकार की सभी योजनाओं का लाभ और समस्याओं का समाधान मिले।

एक ही परिवार में कई सदस्यों को मिल रहा लाभ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहां हर बुजुर्ग विधवा और दिव्यांग को पेंशन का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू कर सभी योग्य पात्रों को पेंशन से जोड़ रही है।  मैं आपको बताना चाहूंगा कि आज कई ऐसे परिवार हैं, जिसमें एक साथ कई पीढ़ी के लोग पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं।

स्कूली बच्चों के बीच सरकार की योजनाओं से जुड़ी पुस्तिका वितरित की जायेगी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति को मिले। कोई जानकारी के अभाव में योजनाओं से अछूता ना रहे, इसके लिए स्कूली  बच्चों के बीच सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी पुस्तिका वितरित की जायेगी। ये बच्चे अपने अभिभावकों को इस पुस्तिका के माध्यम से योजनाओं के बारे में बतायेंगे, ताकि वे अपनी जरूरत की योजनाओं का लाभ ले सकें।

बच्चियों को पढ़ायेंगे भी और इंजीनियर-डॉक्टर और अफसर बनायेंगे 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बच्चियों को पढ़ाने की जिम्मेवारी अपने ऊपर ली है। बच्चियों की पढ़ाई आर्थिक तंगी के कारण बाधित नहीं हो, इसके लिए उन्हें सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा जा रहा है।  इतना ही नहीं, बच्चियों के भविष्य संवारने का काम भी सरकार करेगी। अब बच्चियां पढ़-लिख कर इंजीनियर-डॉक्टर, वकील और अफसर बनेंगी। इसके लिए सरकार द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

समाज के सभी वर्ग के सशक्तीकरण के लिए सरकार प्रयासरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के सशक्तीकरण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। किसानों-पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और दीदी बाड़ी योजना जैसी कई और योजनाएं चल रही हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत व्यवसाय करने के इच्छुक युवाओं को पूंजी उपलब्ध करायी जा रही है। महिलाएं सरकार की योजनाओं से जुड़ कर आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बन रही हैं। श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं। सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। 29 दिसम्बर को सरकार के 04 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर  08 से 09 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलेगा।

राज्य की नींव कर रहे मजबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड कोई पिछड़ा राज्य नहीं है, लेकिन इसे पिछड़ा बनने के लिए छोड़ दिया गया। यहां की जो मूल समस्या है, उसे दूर करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। हम सभी जानते हैं कि झारखंड गांव बहुल राज्य है। ऐसे में गांव को मजबूत किये बिना राज्य को मजबूत नहीं कर सकते। यही वजह है कि हमारी सरकार उस नींव को मजबूत कर रही है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी।

2 वर्षों में झारखंड पूरी ताकत के साथ खड़ा रहेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड एक युवा राज्य है। वर्ष 2025 में यह राज्य 25 वर्ष का हो जायेगा। हमने यह लक्ष्य तय किया है कि आनेवाले दो वर्षों में झारखंड को इतना ताकतवर राज्य बनायेंगे कि वह अपने आप में हर काम के लिए सक्षम होगा। किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों को उनका पूरा हक और अधिकार मिलेगा और वे खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकेंगे।

डीवीसी पर नहीं होगी निर्भरता, 24 घंटे देंगे बिजली 

मुख्यमंत्री ने कहा कि  हजारीबाग समेत कुछ जिलों में बिजली आपूर्ति के लिए डीवीसी पर जो निर्भरता है,  उसे बहुत जल्द खत्म करेंगे । राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इन सभी जिलों में 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो । आज सिर्फ हजारीबाग जिले में 01 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा है।

सड़कों का बिछ रहा जाल, गांव-गांव से चलेंगी बसें 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछ रहा है। 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़के बनायी जा रही हैं। वहीं, हर गांव को प्रखंड और जिला मुख्यालय से भी जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से अब गांव-गांव से शहरों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाएं विद्यार्थी और झारखंड आन्दोलनकारी नि:शुल्क इस परिवहन सेवा का लाभ ले सकेंगे।

राज्य सरकार अपने बलबूते 08 लाख गरीबों को 03 कमरे का देगी मकान 

मुख्यमंत्री ने कहा कि  राज्य के हर गरीब का अपना मकान होगा । सरकार ने अबुआ आवास योजना के तहत 08 लाख गरीबों के अपने आशियाने के सपने को पूरा करेगी। अगर जरूरत पड़ी, तो इस योजना का दायरा और भी बढ़ाया जायेगा, ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना अपना आवास के नहीं रहे।

मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं का दिया तोहफा 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर 773 करोड़ 30 लाख 10 हजार रुपये की 536  योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया । इसमें 537 करोड़ 06 लाख 80 हजार  रुपये की 334 योजनाओं की नींव रखी गयी, जबकि  236 करोड़  23 लाख 30 हजार रुपये की 202  योजनाओं का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। वहीं, विभिन्न योजनाओं के 02 लाख 47 हजार 842 लाभुकों के बीच 247 करोड़ 81 लाख 40  हजार 98 रुपये  की परिसम्पत्तियां बांटी गयीं। इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानन्द भोक्ता, विधायक उमाशंकर अकेला, अमित कुमार यादव और अम्बा प्रसाद, झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, प्रमण्डल के आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, पुलिस उप महानिरीक्षक  नरेन्द्र कुमार सिंह तथा जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक  समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates