– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Rajasthan : भ्रष्टाचार की गारंटी है कांग्रेस सरकार : अमित शाह

03593621 7d43 48d7 9b64 376a3244b191

Share this:

National news, National update, New Delhi news, Jhunjhunu news, Rajasthan news, Rajasthan assembly election, Jaipur news, National latest Hindi news : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से ताबड़तोड़ प्रचार जारी है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार शाम नवलगढ़ में भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह जाखल के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया। शाह ने कहा, “मैंने कार्यक्रम बनाने वालों को पूछा कि नवलगढ़ क्यों भेज रहे हो, तो उन्होंने कहा कि यहां कमल नहीं खिला है। उन्हें शायद नवलगढ़ की स्थिति मालूम नहीं है। मैं आज यहां गारंटी देकर जाता हूं कि इस बार यहां कमल खिलनेवाला है।” शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि यहां आने से पहले मैं थोड़ी दुविधा में था कि लोकल बात करनी है या नहीं। मैंने विक्रम सिंह जी से पूछा, तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां बहुत खौफ है। जिस पर मैंने पूछा किसका खौफ है, तो उन्होंने बताया कि माफिया का खौफ है। मैंने कहा कि मत रखो। 

आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता

मैं आज नवलगढ़ वालों को कहता हूं कि कमल के फूल की सरकार बनने पर आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। जिन लोगों ने पशु मेले का मैदान हथिया लिया, जो लोग किसानों की जमीन हड़प कर कॉलोनी काटने में जुटे हैं और सीमेंट फैक्टरी में हजारों किसानों की जमीन खत्म कर दी, उनसे डरने की जरूरत नहीं है ; अब नवलगढ़ में परिवर्तन करने की जरूरत है। दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म करनेवालों को बचानेवाले नवलगढ़ से विधायक नहीं बन सकते। शाह ने कांग्रेस की गांरटी को लेकर भी कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अब ये गारंटियां देने लगे हैं कि ये हमारी गारंटी है। हमारे गुजराती में कहते हैं कि जिसकी पीढ़ी उठ गयी हो, दिवाला निकला हो, उसकी गारंटी का मतलब होता है क्या? आपकी सरकार भ्रष्टाचार की गारंटी है। आपकी सरकार परिवारवाद की गारंटी है। आपकी सरकार पेपर लीक की गारंटी है।

सरकार ने पेपर लीक के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिये

उन्होने कहा कि गहलोत सरकार ने पेपर लीक के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। 40 लाख युवाओं का भविष्य जिसके साथ जुड़ा था, ऐसी एग्जाम का पेपर लीक कर अपने चट्टे-बट्टों को नौकरी दे दी। चुनाव शुरू होने से पहले गहलोत साहब मिल गये, तो मैंने पूछा कि इतने पेपर लीक होने पर चुनाव में जाते हो, डर नहीं लगता क्या ? आपने इतने पेपर लीक किये, लेकिन इस बार राजस्थान और नवलगढ़ के लोगों ने पेपर लीक कर दिया। इस बार कांग्रेस जा रही है और भाजपा आ रही है। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, जिला अध्यक्ष पवन मावण्डिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी आदि मौजूद थे।

डबल इंजन की सरकार बना दो, दंगे करनेवाले राजस्थान छोड़ कर चले जायेंगे

अलवर जिले के खैरथल में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। अमित शाह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में दंगे नहीं होते, बल्कि दंगे करनेवालों को जेल भेज दिया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि एक बार डबल इंजन की सरकार बना दो, दंगे करने वाले राजस्थान छोड़कर चले जायेंगे। उन्होंने इस दौरान केन्द्र सरकार की योजनाएं भी गिनायीं। उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान मैं दौरा कर रहा हूं। भाजपा के लिए बड़ी संख्या में हुजूम उमड़ रहा है। अलवर जिले के किशनगढ़ बास, मुंडावर, बानसूर, तिजारा के लोगों को मैं कहने आया हूं कि इस बार तीन दीवाली है। एक दीवाली आपने मना ली। दूसरी दीवाली 03 दिसम्बर को मनायेंगे और तीसरी दीवाली 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मनानी है।

इस दौरान किशनगढ़बास प्रत्याशी रामहेत यादव, तिजारा प्रत्याशी बालकनाथ, मुंडावर प्रत्याशी मंजीत और बानसूर प्रत्याशी देवीसिंह शेखावत सहित भाजपा के अनेक लोग मौजूद रहे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates