– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Cyber Fraud : लड़की की आवाज में अफसर से की बात, फिर 48 लाख …

cfa8ab83 911e 46ab 8e08 05a6cb7e9f7b

Share this:

National News Update, New Delhi, Cyber Fraud, Retired Officer Cheated By Fraudism : एडवांस टेक्नोलॉजी अगर हमें सुविधाएं दे रही है तो शातिर लोगों को ठगने का बड़ा मौका भी दे रही है। घटनाओं पर नजर डालें तो आज के दौर में साइबर धोखाधड़ी के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। साइबर क्रिमिनल्स के पास लोगों की मेहनत की कमाई लूटने के कई तरीके और एडवांस होती टेक्नोलॉजी का गलत फायदा उठाकर इन्होंने अपना आंतक और बढ़ा दिया है। अपडेट घटना दिल्ली की है, जहां साइबर क्रिमिनल्स ने रिटायर हो चुके एक अफसर से 48 लाख रुपये लूट लिए। इसके लिए फ्रॉड करने वालों ने एक ऐप का इस्तेमाल किया, जो आवाज बदल सकती है। इस ऐप के जरिए स्कैमर्स ने कथित तौर पर एक लड़की की आवाज में अफसर से बात की और उसके साथ स्कैम किया। आइए पूरा मामला जानते हैं।

एक पूर्व अधिकारी की बेटी बनने का नाटक

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में जालसाजों ने गृह मंत्रालय के एक पूर्व अधिकारी की बेटी बनने का नाटक किया औैर एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी को कॉल किया। आरोपियों ने अधिकारी के बैचमेट की बेटी होने का नाटक किया और दावा किया कि उसकी मां बिहार में अस्पताल में भर्ती है और उसे पैसों की मदद चाहिए। 

स्पेशल ऐप का क्या इस्तेमाल

लड़की की आवाज के लिए उन्होंने Magic Call नाम के एक ऐप का इस्तेमाल किया, जो वॉयस मॉड्यूलेशन के जरिए आवाज को बदलने का काम करता है। रिपोर्ट आगे बताती है कि आपराधी ने बैकग्राउंड में नॉयस जोड़ी, जिससे अधिकारी को आवाज पहचानने में दिक्कत हो और साथ ही उसे लगे की लड़की सच में अस्पताल में है।

पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित सबको पकड़ा

मुख्य आरोपी का नाम सुमन कुमार बताया गया है और पुलिस ने इसके साथ-साथ अन्य साथियों को भी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस के मुताबित, आरोपियों ने डाबर कंपनी के एक निदेशक सहित कई अन्य लोगों से साथ धोखा किया हुआ है। इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां साइबर क्रिमिनल्स पीड़ित के परिचित बनकर बात करते हैं और आवाज बदलने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक मामला केरल में हुआ था, जहां एक व्यक्ति ने एक सीमा शुल्क अधिकारी बनकर वीडियो कॉल पर एक अधिकारी की तरह पेश होने के बाद पीड़ित को पैसे ट्रांसफर करने के लिए मना लिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates