– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dharm adhyatm : पुरी जगन्नाथ मंदिर में नया ड्रेस कोड लागू, नहीं मिलेगी इन कपड़ों में किसी को एंट्री

IMG 20240102 WA0008

Share this:

Jagannath Puri temple, new dress code, Odisha news, dharm, religious, odisha Samachar, Dharma-Karma, Spirituality : ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर ने आज यानी नये साल से श्रद्धालुओं के लिए नया ड्रेस कोड लागू कर दिया है। मंदिर प्रशासन ने 12वीं सदी के इस धार्मिक स्थल में निक्कर, फटी जींस, स्कर्ट और बिना आस्तीन वाले कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। उनके लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया है। मंदिर प्रशासन ने मंदिर परिसर में गुटखा और पान खाने, प्लास्टिक और पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है।

IMG 20240102 WA0009

जानें क्या है नया ड्रेस कोड 

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) पुरी के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर में जान के लिए शिष्टाचार और शालीन वस्त्र पहनने होंगे। हाफ पैंट, निक्कर, फटी हुई जींस, स्कर्ट और बिना आस्तीन के कपड़े पहनने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस नियम के लागू होने से 2024 के पहले दिन मंदिर आ रहे पुरुष श्रद्धालुओं को धोती और तौलिया पहने हुए देखा गया। महिलाएं साड़ी या सलवार कमीज में नजर आईं। मंदिर प्रशासन ने पहले इस संबंध में एक आदेश जारी किया था और पुलिस से इन पाबंदियों को लागू करने के लिए कहा था।

नववर्ष पर लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता 

नव वर्ष (New year) के दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए पुरी में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोले गए जो देर रात एक बज कर 40 मिनट से ही ग्रांड रोड पर कतार में खड़े हो गए थे। पुरी पुलिस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सोमवार को दोपहर 12 बजे तक 1,80,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने जगन्नाथ धाम के दर्शन किए। बिना किसी बाधा के दर्शन सुनिश्चित करने के साथ ही पुलिस दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए भी दर्शन की सुविधा सुनिश्चित कर रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates