– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सिंगापुर में दीवाली का पोस्टर बना विवाद का सबब !

6d5965d6 0b5b 4938 8e5b 48c5680ff7fb

Share this:

International news, Dipawali in Singapore, Singapore news, Global News :  दीवाली पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रहती है। इसे लेकर सिंगापुर में भी तैयारी जोरों पर है। सिंगापुर में दीवाली से पहले ही लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में लोगों द्वारा दीवाली के बाद बड़ी मात्रा में छोड़े गये कचरे को साफ करने का आग्रह क‌िया गया है। त्योहारों में हर घर में साफ-सफाई तो होती ही है। ऐसे में घरों से कूड़ा-कचरा निकलना वाजिब है। इसी वजह से लोगों के बीच पोस्‍टर के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि भारी मात्रा में एकत्रित हुए कचरे को वे मिल कर साफ करें।

लोगों में बढ़ा उत्साह

भारत के साथ-साथ दुनिया भर में दीवाली के प्रति लोगों में उत्सुकता दिखाई पड़ रहा है। सिंगापुर में भी लोग जश्न की तैयारियों में जुट गये हैं। यहां हम जिस पोस्टर की बात कर रहे हैं, उस पर दीवाली के बाद बड़ी मात्रा में छोड़े गये कचरे को साफ करने की अपील की गयी है। हालांकि, इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे हटाया जा रहा है। पोस्टर को लेकर इलाके के सांसद ने कहा है कि गलतफहमी से बचने के लिए इसे हटा दिया जायेगा। 

कहां से आया यह पोस्‍टर ?

दरअसल, यह बैनर माउंटबेटन रेजिडेंट्स नेटवर्क (आरएन) की ओर से लगाया है, जिसमें लोगों से दीवाली समारोह के बाद सफाई करने के लिए कहा गया था। माउंटबेटन के सांसद लिम बायो चुआन ने कहा कि कूड़ा विरोधी बैनर आरएन द्वारा लगाया गया है।

क्या है इस पोस्टर में ?

सिंगापुर में लगे इस पोस्टर के साथ ही एक दूसरा बैनर में लिम की तस्वीर और माउंटबेटन के लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं देनेवाला एक संदेश है। सिंगापुर में कई नेताओं और सांसदों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में दीवाली मनानेवाले मतदाताओं को शुभकामनाएं देनेवाले बैनर लगाये हैं। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates