– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Effort :  24 मई से फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही गो फर्स्ट एयरलाइन, देखते रहिए 10 दिनों में…

c2033a7e 67e2 40d1 b3ae 0d687a54233e

Share this:

National News Update, New Delhi, Go First Airlines May Start Flight From 24 May : गो फर्स्ट एयरलाइन दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। इसके संकट गंभीर हैं। इस बीच एयरलाइन की ओर से आने वाले 10 दिनों में फ्लाइट फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि 24 मई से उड़ानें फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए कम विमान संख्या के साथ सेवाओं को फिर से शुरू किए जाने का अनुमान है। इसको लेकर एयरलाइन डीजीसीओ और सरकार को विस्तृत योजना सौपने वाली है।

लेनदार ओं का पैसा चुकाना बहुत जरूरी

लेनदारों का पैसा नहीं चुका पाने के कारण गो फर्स्ट एयरलाइन मुश्किलों का सामना कर रही है. बीते दिन एनसीएलटी ने कंपनी की दीवालिया समाधान प्रक्रिया याचिका को स्वीकार किया है. वहीं, कर्मचारियों के दूसरी जगह नौकरी तलाशने और पैसेंजर्स के टिकट का पैसा वापस नहीं करने के बीच ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि कंपनी 24 मई से कुछ विमान संख्या के साथ फिर से उड़ान शुरू करने की तैयारी में है।

23 विमानों के साथ छोटा ऑपरेशन

सूत्रों के हवाले से खबर दी जा रही है कि गो फर्स्ट एयरलाइन ने 23 विमानों के साथ छोटे ऑपरेशन के तहत फिर से व्यावसाय शुरू करने की योजना पर काम किया है. एयरलाइन के पास 27 विमान हैं जो 2 मई तक परिचालन कर रहे थे, जिन्हें तेल कंपनियों का भुगतान नहीं करने के चलते खड़ा कर दिया गया था. बता दें कि गो फर्स्ट डेली भुगतान प्रक्रिया को फॉलो करती है. गो फर्स्ट के दिल्ली और मुंबई के मुख्य हवाई अड्डों पर 51 और 37 डिपॉर्चर स्लॉट हैं। इसीलिए जितनी जल्दी हो सके परिचालन फिर से शुरू करने की योजना है, लेकिन यह छोटे स्तर पर शुरू होगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates