– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हर स्तर से ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए : शैलेश कुमार सिंह 

IMG 20240131 WA0006

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के शैलेश कुमार सिंह ने बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। ग्रामीण विकास विभाग सभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में मनरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गयी। उन्होंने झारखंड राज्य की तारीफ करते हुए कहा कि यहां काम बेहतर हो रहा है। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के भी क्रियान्वयन में तेजी लायें।

बता दें कि शैलेश कुमार सिंह, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार, नयी दिल्ली का झारखंड राज्य के रामगढ़ जिला का एक दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम भी है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीण विकास विभाग से सम्बद्ध विभिन्न योजनाएं ; यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), एनआरएलएम आदि योजनाओं का निरीक्षण किया जाना है।

मनरेगा आयुक्त ने राज्य में मनरेगा मजदूरी मद एवं सामग्री मद में फंड दिये जाने का किया आग्रह

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने बैठक में मनरेगा की प्रगति पर आधारित प्रस्तुति दी। उन्होंने जानकारी दी, कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 900 लाख अनुमोदित मानव दिवस के विरुद्ध अब तक 913 लाख मानव दिवस सृजन किया जा चुका है। साथ ही, इस वित्तीय वर्ष में 1100 लाख से अधिक मानव दिवस सृजन का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। 

IMG 20240131 WA0007

उन्होंने बैठक में शैलेश कुमार सिंह से अनुरोध है कि मनरेगा के तहत निर्धारित कार्य दिवस की सीमा को बढ़ाया जाये, ताकि झारखंड मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके एवं मनरेगा में बकाया मजदूरी मद एवं सामग्री मद का पैसा दिया जाये।

सभी डीजी पे सखियों को बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी बनायें एवं बैंक से जोड़ें 

शैलेश कुमार सिंह ने झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा क्रियान्वित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने सखी मंडलों के क्षमतावर्द्धन पर ध्यान देते हुए ग्राम संगठन के गठन कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सखी मंडल की दीदियों को सशक्त आजीविका व उद्यमिता से जोड़ने के लिए उनसे बात करके स्थानीय संसाधनों के आधार पर दीदियों के लिए आजीविका का चुनाव करें। 

शैलेश कुमार सिंह ने बीसी सखियों को हो रही अच्छी आमदनी को देखते हुए डीजी पे सखियों को भी बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी के रुप में बैंक से जोड़ने का निर्देश दिया।

बैठक में सीईओ जेएसएलपीएस संदीप सिंह समेत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates