– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

दुनिया के सबसे बड़े दौलतमंद एलन मस्क सातवीं बार बने पिता,50 साल की उम्र में..

IMG 20220311 WA0016

Share this:

World (दुनिया) के सबसे दौलतमंद शख्स एलन मस्क 50 की उम्र में सातवीं बार पिता बने हैं। टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क और उनकी पत्नी हॉलीवुड सिंगर ग्राइम्स ने सरोगेसी के जरिए अपने यहां बेटी का स्वागत किया है। 33 वर्षीय ग्राइम्स ने वैनिटी फेयर मैगजीन के इश्यू में इस बात का खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल 2021 में बेटी के माता-पिता बने हैं,जिसके बारे में उन्होंने अब खुलासा किया है। ग्राइम्स एलन मस्क की दूसरी पत्नी हैं, दोनों का एक बेटा है जो इस समय दो वर्ष का है। इससे पहले एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से पांच बेटे (दो ट्विन्स और तीन ट्रिप्लेट्स) हैं।

जानिए बेटी के खास नाम का मतलब

एलन के सभी बच्चों के नाम उन्होंने बेहद ही अलग हटकर रखें हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी बेटी का नाम बहुत अजीब रखा है, जिसका मतलब बेहद खास है। वैनिटी फेयर के मुताबिक दोनों ने अपनी बेटी का नाम Exa dark sidereel रखा है और उनकी बेटी का निक नेम Y है। वैनिटी फेयर को नाम के बारे में ग्राइम्स ने बताया कि Exa सुपरकंप्यूटिंग टर्म exaFLOPS को बताता है , जबकि Dark शब्द ‘अज्ञात’ को रिप्रेजेंट करता है। उन्होंने बताया, ‘लोग इससे डरते हैं लेकिन यह सिर्फ फोटोन्स का न होना है, डार्क मैटर ब्रह्मांड की खूबसूरत मिस्ट्री है।’ नाम का आखिरी हिस्सा यानी Sidereal का उच्चारण ‘Sigh-deer-ee-el’ है। ये Siderael की एल्वेन स्पेलिंग है, जिसका मतलब ब्रह्मांड का सही समय, स्टार और डीप स्पेस का समय है। जो पृथ्वी से अलग है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates