Annakali News : जिले में कोटावुराटला मंडल के कैलासपट्टनम में एक पटाखा बनाने वाले कारखाने में रविवार को भीषण विस्फोट के बाद आग लगने से दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गयी। जबकि, छह अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें दो की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घटना पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताया है। जिलाधिकारी ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं।
कोटावुराटला मंडल केन्द्र से तीन किमी दूर कैलासपट्टनम में एक पटाखा बनानेवाले कारखाने में दीवाली के लिए पटाखे बनाने का काम चल रहा था। आज आतिशबाजी बनाते समय अचानक भीषण विस्फोट हो गया और कारखाने की बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया और आग लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। इनकी पहचान निर्मला, रामालक्ष्मी, वेणुबाबु, बाबूराव, मनोहर, टाटाबाबू, पापा और गोविंद के रूप में हुई है। इसके अलावा छह लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। पीड़ित काकीनाडा जिले के सांभर लखोटा मंडल के निवासी बताये जा रहे हैं।
इस हादसा पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख जताया है।
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में पटाखा कारखाना में विस्फोट, 08 की मौत, 06 घायल

Share this:
Share this: