– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

एयर शो में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने दिखाये एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब

51427c53 9d17 47fe b8f6 9be7788297e7

Share this:

National news, National update, Indian Air force air show, New Delhi news, Bhopal News :  इंडियन एयर फोर्स के फाइटर विमानों ने शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मशहूर बड़े तालाब के ऊपर मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट (एयर शो) में अपनी ताकत के साथ-साथ जांबाज फाइटर पायलट्स ने आकाश में कलाबाजियां दिखाकर वहां मौजूद लोगों को रोमांचित कर दिया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में शामिल हुए तथा वायु सेना के जांबाज जवानों के शौर्य, कौशल और विमानों के साथ किये गये अद्भुुत प्रदर्शन की मुक्त कंठ से सराहना की। 

8 अक्टूबर को 91वीं वर्षगांठ मना रही है वायुसेना 

भारतीय वायुसेना आगामी 8 अक्टूबर को अपनी 91वीं वर्षगांठ मना रही है। इसी उपलक्ष्य में देश के विभिन्न शहरों में वायुसेना द्वारा यह एयर शो किये जा रहे हैं। शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह एयर शो हुआ। इसमें वायुसेना के 65 लड़ाकू विमान शामिल हुए, जिन्हें आसमान में उड़ाने में महिला पायलट भी शामिल रहीं। कुछ लड़ाकू विमान आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से उड़ान भरकर भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर कलाबाजियां कर रहे थे। इनमें खास तौर पर तेजस, आकाश गंगा, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर और सूर्य किरण फाइटर प्लेन्स के प्रदर्शनों ने लोगों का दिल जीत लिया। एयर शो में चिनूक हेलिकॉप्टर ने भी हिस्सा लिया, जो लोगों के लिए खास आकर्षण था। इस एयर शो के जरिये वायु सेना ने अपनी युद्धक क्षमता का धमाकेदार परिचय दिया। लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर एयर शो की वीडियो बनाने में भी उत्साह दिखाया।

जगुआर, सुखोई, मिराज 2000 जैसे युद्धक विमानों और  हेलिकाप्टरों ने शो में लिया हिस्सा 

वायुसेना के अधिकारियों ने विमानों तथा हेलिकाप्टरों से आकाश में विभिन्न गतिविधियां प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में जगुआर, सुखोई, मिराज 2000 जैसे युद्धक विमानों और विभिन्न हेलिकाप्टरों से रोमांचक प्रदर्शन करते हुए तिरंगा, रुद्र, ध्वज, शमशेर, त्रिशूल, गजराज आदि संरचनाओं का निर्माण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना तथा वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जन-समुदाय ने सेना के एयर शौर्य को सराहा और निरंतर बजती तालियों एवं जोश के साथ वायुसेना के वीर जवानों का उत्साहवर्द्धन किया। जन-समुदाय ने मुख्यमंत्री चौहान का अभिवादन भी किया।

खराब मौसम के बाद भी डटे रहे जांबाज़ पायलट

खराब मौसम के बाद भी वायुसेना के पायलट्स ने उड़ान भर कर साबित किया है कि चुनौतियों का सामना करने के उनके हौसले में मौसम भी बाधा नहीं बन सकेगा। राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए इस एयर शो को देखने के लिए सड़कों पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। लोग अपने-अपने घरों की छतों पर भी जुटे थे। वहीं, वायुसेना के जांबाज पायलट्स के करतब देखनेवाले हजारों बच्चों में भी भारतीय वायुसेना में पायलट बनने की उम्मीद जगी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates