– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पहले रेलकर्मियों की मांगें पूरी करें, तब तक टूर कार्यक्रम लंबित करें :  ईसीआरकेयू

IMG 20240507 WA0001

Share this:

East Central Railway worker union, Indian Railway, railway news, Dhanbad news : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक धनबाद को रेलकर्मियों की विभिन्न मांगों को पूरा नहीं किए जाने तथा बुनियादी सुविधाओं की बहाली के प्रति प्रशासनिक उदासीनता के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा। इसमें मांगों के समाधान किए जाने के आग्रह के साथ साथ यह भी मांग किया गया है कि रेल कर्मियों की लंबित समस्याओं के समाधान होने तक मंडलीय कर्मचारी कल्याण कोष की राशि से प्रस्तावित अंडमान “टूर कार्यक्रम” को स्थगित किया जाए‌। 

कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा प्रबंधन 

उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री एवं धनबाद मंडल पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि इन मांगों को यूनियन पिछले दो साल से पी एन एम  फोरम पर उठा रहे हैं, लेकिन रेल प्रशासन उपेक्षित और उदासीन व्यवहार कर रहा है। प्रशासन की इस टालमटोल की नीति से मंडल के अधिकांश रेलकर्मी काफी आक्रोशित हैं। एक तरफ दुर्गम भौगोलिक क्षेत्र में काम कर रहे रेलकर्मी पेयजल जैसे बुनियादी सुविधाओं के अभाव को झेलने को विवश हैं वहीं रेल प्रशासन ने कर्मचारियों के कल्याण कोष के पैसों से अंडमान टूर पर जाने के लिए आवेदन पत्र मंगाए हैं। अपने कठिन परिश्रम से रेलकर्मी धनबाद मंडल को नित नये ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं और बदले में प्रशासन उनके वाजिब भत्तों के भुगतान में असमर्थता जता रही है। सेक्शन में कुछ सुपरवाइजर निरंकुश व्यवहार कर रहे हैं और अपने मातहत कर्मचारियों का मानसिक व शारीरिक शोषण कर रहे हैं । मंडलीय अधिकारियों तक बात पहुंचाए जाने पर वो सुपरवाइजर का ही पक्ष लेते हैं और निचले स्तर के कर्मचारियों का स्थानांतरण कर देते हैं। 

पहले मांगे पूरी करने की मांग

उन्होंने कहा कि  ईसीआरकेयू की डिवीजनल कमीटी की आपात जूम बैठक में इस बात को लेकर सर्व सहमति हुई है कि रेलकर्मियों की निम्नलिखित मांगें जब तक पूरी नहीं होती हैं तब तक टूर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। ईसीआरकेयू ने अपनी मांगों की सूची और टूर कार्यक्रम को निलंबित करने का आग्रह पत्र मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी को सौंप दिया है और अब निर्णय मंडल रेल प्रशासन के हाथों में है। 

इन्होंने रखें अपने विचार

यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास में बताया कि डिवीजनल कमिटी की जूम बैठक में अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता और नेताजी सुभाष एवं एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा सहित चोपन टू शाखा सचिव सी पी पाण्डेय, चोपन वन के सचिव उमेश सिंह, डाल्टनगंज सचिव सुनील कुमार सिंह, पतरातू टू के सचिव अजीत कुमार, पतरातू वन सचिव आर एन चौधरी, बरकाकाना सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, चन्द्रपुरा सचिव चंदन शुक्ल, गोमो सचिव पी के सिन्हा, गझंडी कोडरमा सचिव बी बी सिंह, धनबाद वन सचिव बी के दूबे,धनबाद टू सचिव आर के सिंह, धनबाद लाईन सचिव जे के साव, कतरास सचिव आई एम सिंह, पाथरडीह सचिव बी के साव ने उपस्थित होकर अपने विचार रखे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates