– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

For Your Benefit : मोदी सरकार ने SCSS लिमिट को किया 30 लाख, अब 20 हजार रुपए पाएं हर माह

4100F7E4 885C 4425 AB0D 6F453606D2AA

Share this:

Senior Citizens Saving Scheme Limit Increased : मोदी सरकार ने 2023-24 के बजट में देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा फैसला किया है। वरिष्ठ नागरिकों के पास अब वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) में पहले से अधिक राशि जमा करने का मौका है। अभी तक एससीएसएस स्मॉल सेविंग्स स्कीम के तहत अधिकतम जमा की लिमिट प्रति व्यक्ति 15 लाख रुपये थी। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में ऐलान किया कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए अधिकतम जमा (निवेश) सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ा कर 30 लाख रुपये की जाएगी। इस तरह निवेशकों को इस स्कीम में निवेश करके हर महीने 20000 रु मिल सकते हैं। आगे जानिए कैलकुलेशन।

क्यों चुनें एससीएसएस

एससीएसएस वरिष्ठ नागरिकों को टेंशन फ्री निवेश का मौका और अच्छा रिटर्न प्रोवाइड करता है। इस योजना को सरकार का सपोर्ट हासिल है, इसलिए जमा राशि की सेफ्टी की गारंटी होती है। एससीएसएस के लिए वर्तमान ब्याज दर 8 फीसदी है। एससीएसएस की ब्याज दर की वित्त मंत्रालय हर तिमाही में समीक्षा करता है। मगर इसकी दरें ऐतिहासिक रूप से बैंकों और पोस्ट ऑफिस पर दी जाने वाली कई योजनाओं की तुलना में अधिक बनी हुई हैं।

3 साल के लिए बढ़ाई जा सकती है खाते की अवधि

एससीएसएस योजना के तहत जमा राशि पर केवल 5 वर्षों के लिए ब्याज मिलता है। हालांकि, 5 साल की मैच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद खाते को 3 साल और बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है। जमा सीमा अब बढ़ा कर 30 लाख रुपये प्रति खाता कर दी गई है, तो वरिष्ठ नागरिकों को अब अधिक तिमाही इनकम प्राप्त होगी। आगे जानिए कि वरिष्ठ नागरिकों को सालाना और 5 साल में 5 लाख रुपये से 30 लाख रुपये तक की रेंज में पैसा जमा करने पर कितनी ब्याज इनकम मिल सकती है।

इस प्रकार हर माह मिलेंगे महीने 20000 रु

कैलकुलेशन से पता चलता है कि एससीएसएस खाते में 30 लाख रुपये जमा करने पर तिमाही ब्याज आय 60,000 रुपये होगी, यदि ब्याज दर 8 फीसदी बनी रहती है। यानी 30 लाख रुपये जमा करने पर मासिक आय 20,000 रुपये हो जाएगी, जो कि तिमाही आधार पर होगी 60000 रु है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates