– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

For your Daughter : यहां बेटियों को मिल रही फ्री में स्कूटी, जानिए कैसे…

2bb73978 ecf0 4772 ac94 c08181319e36

Share this:

UP, Free Scooty Scheme, Yogi Government : देश के हर क्षेत्र में बेटियां कमाल कर रही हैं। अपने परफॉर्मेंस से हमें नाज करने का मौका दे रही हैं। आज के समय में बेटियों को आगे बढ़ने में मदद करने और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। केंद्र सरकार भी कुछ योजनाओं के जरिए बेटियों को आगे बढ़ने में मदद करती है। इसी तरह यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार भी एक स्कीम चला रही है। यह है फ्री स्कूटी योजना। इस योजना के तहत राज्य की बेटियों को फ्री में स्कूटी दी जाती है। इसके लिए उन्हें केवल आवेदन करना होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण के समय ही कर दिया था।

इस प्रकार मिलता है फायदा

यूपी राज्य की वे छात्राएं जो ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में पड़ रही हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलता है। इस योजना का मसकद राज्य की बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। बता दें कि वे छात्राएं जो राज्य के महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ रही हैं, उन्हें इस योजना के तहत पात्र माना जाता है। इन्हीं छात्राओं को फ्री में स्कूटी मिलती है।

इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

जो छात्राएं इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, उनके पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी है। इनमें एजुकेशन से जुड़े सर्टिफिकेट, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र और आधार कार्ड शामिल हैं। साथ ही छात्रा के परिवार की आय अधिकतम 2.5 लाख रु होनी चाहिए।

बैंक अकाउंट में जाएगी राशि

इस योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी खरीदने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाती है। इसके लिए उन्हें पैसा मिलता है, जो कि सीधा उनके बैंक अकाउंट में आता है। स्कूटी से छात्राओं को कॉलेज आने-जाने में काफी आसानी होती है। स्कूटी योजना दरअसल सीधे छात्राओं की शिक्षा से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है।

यह जरूरी शर्त

इस योजना का फायदा लेने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें। एक तो छात्रा का यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ना जरूरी है। छात्रा के 10वीं और 12वीं में 75 फीसदी अंक हों। बैंक खाता और आधार लिंक हों। आवेदन आपको ऑनलाइन करना होगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates