– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Grand Success : Reliance Jio ने देशभर में पूरा कर लिया 5G नेटवर्क लॉन्च, ग्राहकों को हर जगह मिलेगा…

IMG 20230816 WA0004

Share this:

National News Update, Mumbai, Reliance Completed 5G Network Launch : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने एलान किया है कि उसने 22 लाइसेंस्ड सर्विस एशिया (LSA) में से प्रत्येक में 5G नेटवर्क  के लॉन्च को पूरा कर लिया है। कंपनी ने पिछले वर्ष हासिल किए स्पेक्ट्रम के लिए सभी स्पेक्ट्रम बैंड्स में निर्धारित अवधि से पहले इस लॉन्च को पूरा किया है। 

हाई क्वालिटी 5G सर्विसेज

रिलायंस जियो ने पिछले महीने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) के पास फेज के न्यूनतम लॉन्च को पूरा करने की जिम्मेदारी से जुड़ी डिटेल्स जमा की थी। इसके बाद DoT ने 11 अगस्त तक सभी सर्कल में इसके लिए जरूरी टेस्टिंग को पूरा किया था। रिलायंस जियो के चेयरमैन, Akash Ambani ने बताया, “हमने केंद्र सरकार, टेलीकॉम डिपार्टमेंट और 1.4 अरब भारतीयों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए हाई क्वालिटी 5G सर्विसेज को लॉन्च किया है। हमें यह घोषणा करते हुए गर्व है कि हमने भारत को 5G सर्विसेज के लॉन्च की स्पीड के लिहाज से दुनिया में अग्रणी स्थिति में पहुंचाया है।” 

देश के 714 जिलों में शुरू हो चुका नेटवर्क

कंपनी ने बताया कि उसके कस्टमर्स सभी 22 टेलीकॉम सर्कल में 26 GHz mmWave बेस्ड बिजनेस कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। अंबानी ने कहा, “पिछले वर्ष 5G स्पेक्ट्रम हासिल करने के बाद से हमारी टीम इस वर्ष के अंत तक इस नेटवर्क को देश भर में लॉन्च करने के लिए लगातार कार्य कर रही थी। यह दुनिया भर में 5G के सबसे तेज लॉन्च में से एक है।” देश में यह सर्विस केवल रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दे रही हैं। इन कंपनियों ने 5G नेटवर्क शुरू होने के 10 महीनों के अंदर इसे तीन लाख से ज्यादा साइट्स पर शुरू कर दिया है। देश के 714 जिलों में यह नेटवर्क शुरू हो चुका है।  

Share this:




Related Updates


Latest Updates