Ahmedabad News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौर पर 15 अप्रैल को अहमदाबाद आ रहे हैं। राहुल गांधी यहां कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय राजीव गांधी भवन में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के 43 ऑब्जर्वर, 07 सह ऑब्जर्वर और गुजरात कांग्रेस के observer ऑब्जर्वर के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस नेता गांधी 16 अप्रैल को अरवल्ली जिले के मोडासा से संगठन सर्जन अभियान का शुभारम्भ करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने सोमवार को बताया कि राहुल गांधी ने अगले लोकसभा चुनाव में गुजरात में भाजपा को हराने का चैलेंज दिया है। इसके लिए कांग्रेस चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गयी है। अभी हाल में 08 और 09 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित कर इसका आगाज कर चुकी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में भी राहुल गांधी ने जिला संगठन को अधिक से अधिक शक्ति देने का एलान किया था। इसके तहत जिला कमेटी को अधिक सशक्त बनाने के लिए एक पायलट अभियान शुरू किया जायेगा। अब कांग्रेस इस दिशा में आगे बढ़ने की योजना पर काम में जुट गयी है। इसके तहत गुजरात के 41 जिला प्रमुखों के चयन एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं को ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को अहमदाबाद में एआईसीसी के ऑब्जर्वर के साथ बैठक करेंगे और दूसरे दिन 16 अप्रैल को मोडासा में रहेंगे। राहुल गांधी मोडासा में कार्यकर्ताओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। राहुल गांधी मोडासा कांग्रेस के संगठन सर्जन अभियान के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ भी करेंगे।
GUJRAT VISIT: राहुल गांधी आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर

Share this:
Share this: