– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Helping hand ; वंचित और बेसहारा बच्चों को सहारा देता है  रेनबो फाउंडेशन, इस सेवा के लिए…

rainbow foundation India

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Rainbow Foundation India  : संस्था रेनबो फाउंडेशन इंडिया समाज के सबसे वंचित और बेसहारा बच्चों पर कार्य करती है, जो सड़क पर रहकर अपनी जिंदगी बसर करने को मजबूर है। वर्तमान में रेनबो फाउंडेशन इंडिया, भारत के दस शहरों में कार्य कर रही है। रांची में समग्र शिक्षा अभियान, शिक्षा विभाग के अंतर्गत संस्था 2018 से दो रैन्बो होम्स /स्नेहघर का संचालन कर रही है लड़का और लड़की के लिए।  

संस्था का मूल उद्देश्य बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य ,सुरक्षा और पोषण आदि की जरूरतों को पूरा कर उनके लिए भविष्य की संभावनाएं तलाशना और उनमें सामाजिक मूल्योंह्व को बढ़ावा देना है े शहरी क्षेत्रों में जीवन बसर कर रहे बेघर लोगों की आबादी का अधिकतर हिस्सा बच्चों का है े और सड़क पर रहने से बनी अपनी पहनचान को लेकर उनको कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है और असुरक्षित जीवन जीने को मजबूर हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रीट चिल्ड्रन डे हर वर्ष 12 अप्रैल को मनाया जाता है। 

इसका उद्देश उन बच्चों की आवाज को प्रखर बनाना है जो सड़क पर रहने को मजबूर होते हैं े साथ ही साथ इसके माध्यम से सड़क पर रह रहे बच्चों की परिस्थितियों और उनकी दुर्बलताओं की ओर समाज का ध्यान खींचना तथा उनके अधिकारों को सुरक्षित करना है। इस महत्वपूर्ण दिन को याद करते हुए संस्था रैनबो फाउंडेशन इंडिया एक दिन का राज  स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन कर रही है जिसका विषय है। अत: श्रीमान से अनुरोध है कि आप या आपके प्रतिनिधि अपनी उपस्थिति से एवं आपके चित्रांकन और लेखन के जरिए अपनी मीडिया के माध्यम से हमारे इस प्रयास में मदद करें। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates