– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ED के समन पर नहीं पहुंचे IAS छवि रंजन, समय देने से एजेंसी का इनकार

IMG 20230421 WA0009

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, ED, Chabi Ranjan : बरियातू स्थित सेना की जमीन को लेकर हुए घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के बाद भी आईएएस छवि रंजन शुक्रवार को ईडी आॅफिस नहीं पहुंचे। अधिकारी के वकील ने ईडी कार्यालय पहुंच कर आज न पहुंचने का कारण बताते हुए मई के प्रथम सप्ताह का समय देने की मांग की है, लेकिन ईडी ने उनकी मांग खारिज कर दी है।

आईएएस छवि रंजन ने ईडी से दो सप्ताह का समय देने की अपील की थी, जिसे खारिज करते हुए ईडी ने उन्हें शुक्रवार को पूछताछ के लिए शाम चार बजे तक पेश होने को कहा था। ईडी की नोटिस के बावजूद छवि रंजन ईडी के सामने पेश नहीं हुए। छवि रंजन की जगह उनके वकील अभिषेक गुप्ता शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंचे।
ईडी अधिकारियों से मुलाकात के बाद छवि रंजन के वकील ने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें पहले ही 17 अप्रैल से लेकर 1 मई तक पितृत्व अवकाश मिल चुका था। इसलिए हमने मई के पहले हफ्ते के बाद का समय देने का निवेदन किया है। वकील ने कहा कि वह शहर में नहीं हैं। शनिवार के बाद ही वह शहर आ पायेंगे।

हालांकि, ईडी के अधिकारियों ने छवि के वकील के इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया। वकील ने बताया कि एक बार से आवेदन रिसीव करा दिया गया है। उसमें कहा गया है कि वह ईडी की जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं, शनिवार के बाद का कोई भी तिथि दी जाये।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने 13 अप्रैल को सेना की जमीन घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। कोर्ट ने सातों आरोपितों को 14 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर ईडी आईएएस छवि रंजन से पूछताछ करेगी। इससे पूर्व ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को 17 अप्रैल को समन कर पूछताछ के लिए 21 अप्रैल को क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates