– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

,

India- Australia ODI : स्टीव स्मिथ ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Steve Smith

Share this:

Rajkot news, cricket news, sports news, Steve Smith broken record of Sachin Tendulkar, India – Australia ODI : तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने बेजोड़ पारी खेली। स्मिथ ने अपनी टीम टीम के लिए बेहतरीन 74 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के साथ स्मिथ ने अपने वनडे करियर में नया रिकॉर्ड बनाया। एकदिवसीय मैच में सबसे तेज 5000 रने बनाने वाले क्रिकेटरों में स्टीव स्मिथ ने सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब इस मामले में स्टीव स्मिथ सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 5000 रन 138 पारी में पूरे किए थे। वहीं स्टीव स्मिथ ने 5000 रन पूरे करने में 129 वनडे पारी खेली।

5000 रन बनाने में टॉप पर पाकिस्तानी क्रिकेटर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाबर आजम एक दिवसीय में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने में टॉप पर हैं। बाबर ने 97 पारी में 5000 रन पूरे किए थे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला ने 101 पारी में, वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने 114 पारी और भारत के विराट कोहली ने 115 पारी में 5000 वनडे रन पूरे कर लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया में चौथे खिलाड़ी बनें स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज 5000 रन बनाने के रिकॉर्ड में स्मिथ चौथे स्थान हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में सबसे तेज 5000 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए थे। उन्होंने 115 पारी में 5000 रन पूरे कर लिए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर एरोन फिंच थे, जिन्होंने 126 पारी में पूरे किए थे। वहीं डीन जोन्स ने 128 पारी में 5000 वनडे रन पूरा किया था।

विश्वकप से पूर्व ऑस्ट्रेलिया का आखिरी वनडे सीरीज

5 अक्टूबर से विश्वकप क्रिकेट शुरू होने वाला है। इस बार इसकी मेजबानी भारत कर रहा है। विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से तीन मैचों की एकदिन सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया भारत के हाथों हार चुका है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ये वनडे सीरीज भी गवां दिया है। आज तीसरे और आखिरी वनडे मैच में स्टीव स्मिथ ने 74 रन की पारी खेली।

Share this:




Related Updates


Latest Updates