– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

India moving forward : फ्रांसीसी सफ्रान और एचएएल भारत में बनायेंगे नयी पीढ़ी के हेलीकॉप्टर इंजन, बेंगलुरु में स्थापित होगी संयुक्त उद्यम कम्पनी

helicopter 1 1

Share this:

National news, international news, France and India, National international news : फ्रांसीसी कम्पनी सफ्रान और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बेंगलुरु में अपनी नयी संयुक्त उद्यम कम्पनी स्थापित करने का निर्णय लिया है। यहां से नयी पीढ़ी के हेलीकॉप्टर इंजनों की डिजाइन, विकास, उत्पादन और बिक्री की जायेगी। कम्पनी का पहला उद्देश्य भारतीय रक्षा मंत्रालय (एमओडी) के लिए नयी पीढ़ी के 13 टन वाले भारतीय मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) बनाना है। इसका नौसैनिक संस्करण डेक आधारित मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (डीबीएमआरएच) भी बनाया जाना है। यह फ्रांस के साथ भारत का पहला घरेलू इंजन डिजाइन और विनिर्माण संयुक्त उद्यम होगा।

वर्क शेयर पर हुआ समझौता

एचएएल और फ्रांसीसी कंपनी सफ्रान के बीच इस बारे में 08 जुलाई, 2022 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर और एयरो इंडिया-2023 के दौरान दोनों भागीदारों के बीच वर्क शेयर पर एक समझौता किया गया था। भारतीय और फ्रांसीसी एयरोस्पेस प्रमुख विशेष रूप से रक्षा प्रौद्योगिकियों में भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण का समर्थन कर रहे हैं। सफ्रान और एचएएल इस हेलीकॉप्टर इंजन के संयुक्त उद्यम को अपने मजबूत, संतुलित और बढ़ते सम्बन्धों में एक स्वाभाविक कदम के रूप में देख रहे हैं। सफ्रान हेलीकॉप्टर इंजन के सीईओ सेड्रिक गॉबेट ने कहा, “हम भारतीय बाजार और भविष्य के निर्यात अवसरों के लिए इस नये टर्बोशाॅफ्ट इंजन संयुक्त उद्यम को तैयार करने के लिए एचएएल और भारत के साथ साझेदारी करके वास्तव में उत्साहित हैं। यह न केवल हमारी दोनों कम्पनियों के बीच, बल्कि भारत और फ्रांस के बीच लम्बे समय से चले आ रहे सम्बन्धों में एक महत्त्वपूर्ण मोड़ है। हम साथ मिल कर भारत में नये हेलीकॉप्टर इंजनों के डिजाइन और उत्पादन पर गर्व करेंगे।”

सफ्रान हेलीकॉप्टर इंजन हमारा मूल्यवान भागीदार

एचएएल के सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन ने कहा, “सफ्रान हेलीकॉप्टर इंजन कई दशकों से हमारा मूल्यवान भागीदार रहा है। हम दोनों ने 15 से अधिक प्रकार के विमानों और हेलीकॉप्टर इंजनों के निर्माण में एचएएल के अनुभव और टबोर्शाफ्ट इंजन डिजाइन करने में सफ्रान हेलीकॉप्टर इंजन की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए एक नयी यात्रा शुरू की है। इसका उद्देश्य आईएमआरएच और डीबीएमआरएच पर तत्काल ध्यान केन्द्रित करते हुए भारत में टबोर्शाफ्ट इंजनों का सह-विकास और सह-उत्पादन करना है। यह साझेदारी आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में भारतीय रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को शामिल करेगी।

हेलीकॉप्टर पावर प्लांट पर कई सफल साझेदारियां

फ्रांसीसी कम्पनी सफ्रान ने एक बयान में कहा कि एचएएल के साथ पहले से ही हेलीकॉप्टर पावर प्लांट पर कई सफल साझेदारियां हैं, जिसमें शक्ति इंजन भी शामिल है। एचएएल में निर्मित हेलीकॉप्टरों ध्रुव, रुद्र और लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच प्रचंड) के लिए 500 से अधिक शक्ति इंजन का उत्पादन पहले ही किया जा चुका है। नया संयुक्त उद्यम वर्तमान सहयोग के क्षेत्र को और विस्तार देगा। इसके अलावा गोवा में स्थापित होनेवाले एचईएमआरओ संयुक्त उद्यम के माध्यम से भारतीय सशस्त्र बलों की सेवा में टीएम333 और शक्ति इंजन के लिए एमआरओ (रख-रखाव, मरम्मत और ओवरऑल) सेवाएं भी दी जायेंगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates