– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बीमा कम्पनियां इस बार झारखंड के किसानों के साथ नहीं कर सकेंगी धोखाधड़ी : बादल

aea4d501 677b 44b4 91a5 bccb40b69d87

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update  : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि जिस तरह से पिछली बार कृषि का बीमा करनेवाली कम्पनियों ने मुआवजा देने के वक्त धोखाधड़ी की थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। श्री बादल ने कहा कि इस बार नयी शर्तों के साथ बीमा कम्पनियां काम करेंगी। राज्य के किसानों के हित से जुड़े मामलों को लेकर झारखंड सरकार काफी संवेदनशील है और किसानों के हित में इस बार बीमा कम्पनियों के साथ शर्त में कई बिन्दुओं को जोड़ा गया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ हुई बात के अनुसार बीमा कम्पनियां किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं कर सकेंगी। 

राज्य के सिर्फ 04 जिलों में सामान्य बारिश हुई

बादल ने राज्य में सुखाड़ की स्थिति को लेकर कहा है कि राज्य के सिर्फ 04 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। जबकि, 19 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं, चतरा जिला में बिलकुल सूखा है। श्री बादल ने बताया कि राज्य में कुल 47% आच्छादन हुआ है, जो औसत से 53 फ़ीसदी कम है, यह एक चिंतनीय बात है। पहले राज्य में जहां तीन और चार वर्षों के अंतराल में सुखाड़  आता था, वहीं अब पर्यावरण असंतुलन की वजह से लगातार यह दूसरा वर्ष है, जब किसानों की चिंताएं बढ़ी हैं। इस बार औसत से 38% बारिश कम हुई है। 

जल्द ही कोई न कोई रास्ता निकाला जायेगा

बादल ने कहा कि इस बार जो बारिश की स्थिति है, वह अच्छी नहीं है। बड़े जलाशय के इंडिकेटर अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं। वहीं, बुआई का समय अब खत्म हो चुका है। जलस्तर में गिरावट देखी जा रही है। 15 सितम्बर तक राज्य की कृषि की बुआई और उपज को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली जायेगी। वहीं, किसानों के एनपीए लोन को लेकर सरकार मंथन कर रही है। जल्द ही कोई न कोई रास्ता निकाला जायेगा। श्री बादल ने कहा कि मौसम की मार से किसान निराश हैं और ऐसी स्थिति में हमारा फर्ज है कि किसानों के हित को देखते हुए फैसले लें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates