– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

IPL CRICKET 2022: रोचक मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ को पांच विकेट से हराया

IMG 20220329 WA0011

Share this:

आईपीएल- 2022 की दो नई टीमों के बीच हुए रोचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 5 विकेट से हरा दिया है। गुजरात की इस जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया व अभिनव सदरंगी, जिन्होंने क्रमशः 24 गेंदों में नाबाद 40 रन और 7 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए। गुजरात ने लखनऊ के दिए 159 रन के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट रहते हासिल कर लिया।

गुजरात की खराब शुरुआत

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले और विजय शंकर 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैथ्यू वेड के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 72 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर क्रुणाल पांड्या ने छोटे भाई हार्दिक को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करा दिया। हार्दिक ने 33 रन की पारी खेली। इसके तुरंत बाद वेड भी 30 के निजी योग पर आउट हो गये। एक समय 12 ओवर में 78 रन पर चार विकेट गंवा चुकी गुजरात लक्ष्य से दूर जाती दिखी लेकिन तब क्रीज पर उतरे राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ शॉट खेल टीम की उम्मीद को जिंदा रखा।

अभिनव और तेवतिया ने दिलाई जीत

इस बीच मिलर 21 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तेवतिया ने युवा अभिनव मनोहर सदरंगी के साथ मिलकर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई। तेवतिया 24 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, युवा अभिनव मनोहर ने सात गेंदों पर 15 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। अभिनव ने पारी में तीन चौके लगाए। इससे पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स ने खराब शुरुआत के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे।

लखनऊ ने गुजरात को 159 रन का लक्ष्य दिया

इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए। मैच में कई टर्निंग प्वाइंट्स देखने को मिले। पहले गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहर देखने को मिला। उन्होंने अपने पहले स्पेल के तीन ओवर में तीन विकेट चटकाए। शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर लखनऊ के कप्तान और आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी (17 करोड़) केएल राहुल को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। इसके बाद शमी ने अपने दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक (7) और तीसरे ओवर में मनीष पांडे (6) को पवेलियन भेजा। वरुण एरॉन ने एविन लुईस (10) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। 29 पर लखनऊ ने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक हुड्डा और युवा आयुष बदोनी ने पारी संभाली। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 68 गेंदों पर 87 रन की साझेदारी निभाई।

दीपक हुड्डा ने चौथा अर्धशतक लगाया

दीपक हुड्डा ने इस दौरान अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। दीपक और आयुष की साझेदारी को राशिद खान ने तोड़ा। उन्होंने दीपक हुड्डा को पवेलियन भेजा। हुड्डा 41 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल हैं। इसके बाद क्रुणाल पांड्या और आयुष बदोनी ने लखनऊ को अच्छे टोटल तक पहुंचाया।

बदोनी का पहला अर्धशतक

बदोनी ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही पहला अर्धशतक लगाया। वे 41 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। बदोनी और क्रुणाल के बीच छठे विकेट के लिए 23 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी हुई। क्रुणाल 13 गेंदों पर 21 रन और दुष्मंथा चमीरा एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से शमी ने तीन विकेट झटके। वहीं, वरुण एरॉन को दो विकेट मिले। राशिद खान ने एक विकेट लिया। शमी ने पावरप्ले में पहली बार तीन विकेट चटकाए।

Share this:




Related Updates


Latest Updates