– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

भारत से मिला इजरायल को झटका, फिलिस्तीन को UN में सदस्यता देने का किया समर्थन

IMG 20240502 WA0011

Share this:

Global News, international news, Israel got a blow from India, supported giving membership to Palestine in UN, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, un, philistin, Israel : भारत के हालिया बयान से दोस्त इजराइल को बड़ा झटका लगा है। यूएन की सदस्यता मामले में भारत ने उम्मीद जताई है कि संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनने के फिलिस्तीन के प्रयास पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। भारत इसका समर्थन करेगा। गौरतलब है कि अमेरिका ने गत माह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फ़िलिस्तीनी को संयुक्त राष्ट्र की पूर्ण सदस्यता प्रदान करने के प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया था। फिलिस्तीन राज्य को संयुक्त राष्ट्र में सदस्यता को लेकर 15-राष्ट्र परिषद ने एक प्रस्ताव पर मतदान किया था। प्रस्ताव के पक्ष में 12 वोट पड़े, जिसमें स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन अनुपस्थित रहे। इस मसले पर अमेरिका ने वीटो लगा दिया था। इसके बाद यह मामला खटाई में पड़ गया। अब भारत ने एक बार फिर इस मामले में अपना रुख स्पष्ट किया है।   प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने के लिए कम से कम नौ परिषद सदस्यों की जरूरत थी। पांच स्थायी सदस्यों – चीन, फ्रांस, रूस, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में से किसी ने भी वीटो नहीं किया।

समय आने पर इस मसले पर पुनर्विचार किया जाएगा

यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा है कि हमने नोट किया है कि संयुक्त राष्ट्र में सदस्यता के लिए फिलिस्तीन के आवेदन को उपरोक्त वीटो के कारण सुरक्षा परिषद द्वारा अनुमोदित नहीं किया जा सका। मैं यहां शुरुआत में ही कहना चाहूंगी कि भारत की दीर्घकालिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हमें आशा और अपेक्षा है कि समय आने पर इस मसले पर पुनर्विचार किया जाएगा और संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बनने के फिलिस्तीन के प्रयास को समर्थन मिलेगा। गौरतलब है कि भारत 1974 से ही फिलिस्तीन मुक्ति संगठन को यानी फिलिस्तीन को समर्थन देता आया है। फिलीस्तीन को मान्यता देने वाला भारत पहला गैर-अरब राज्य है।भारत 1988 में फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक था। 

संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीन गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राज्य है

फिलहाल फ़िलिस्तीन संयुक्त राष्ट्र में एक गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राज्य है। यह दर्जा उसे 2012 में महासभा द्वारा दिया गया था। यह दर्जा फ़िलिस्तीन को विश्व निकाय की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति प्रदान करता श्रहै, परंतु वह प्रस्तावों पर मतदान नहीं कर सकता।  संयुक्त राष्ट्र में एकमात्र अन्य गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राज्य होली सी है, जो वेटिकन का प्रतिनिधित्व करता है। बुधवार को महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए, कंबोज ने कहा कि भारत ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि अंतिम स्थिति के मुद्दों पर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच सीधी और सार्थक बातचीत से दोनों देशों में शांति बहाल होगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates