– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jharkhand: हेमन्त सोरेन ने मुख्य समारोह के मंच से राज्यवासियों को दिये कई तोहफे

f345d9f2 e5b3 4b3c bdea b9c1eca9705b

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कुशल नेतृत्व में झारखंड विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोगों की उम्मीदें और आकांक्षाएं साकार हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने विकास की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को राज्यवासियों को कई सौगातें दीं। अवसर था राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह का। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार  कार्यक्रम के तीसरे चरण, अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना समेत कई योजनाओं तथा नीतियों का शुभारम्भ किया। राज्यवासियों को 7042 करोड़ रुपये की 896 योजनाओं की सौगात दी। 13950 युवाओं को ऑफर लेटर देकर उनके हौसले और करियर को उड़ान दी। लगभग 260 करोड़ रुपये की परिसम्पत्ति बांट कर लाभुकों को सशक्त और स्वावलम्बी बनाने की राह दिखायी, तो खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनकी उपलब्धियों को भी सम्मान दिया। 

इन योजनाओं का हुआ आगाज

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 7042 करोड़ रुपये की 896 योजनाओं की सौगात दी। इनमें 1714 करोड़ रुपये की राशि से  229 योजनाओं का उद्घाटन और 5328 करोड़ रुपये की 677 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। जिन योजनाओं का उद्घाटन हुआ, उनमें ऊर्जा की 03, जल संसाधन विभाग के 07, नगर विकास एवं आवास विभाग के 03, ग्रामीण कार्य विभाग के 72, ग्रामीण विकास विभाग के 22, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 37, भवन निर्माण विभाग के 44, पथ निर्माण विभाग के 35 और उद्योग विभाग की  06 योजनाएं हैं। वहीं, जल संसाधन विभाग की 73, नगर विकास एवं आवास विभाग के 08, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के 04, ग्रामीण कार्य विभाग के 454, ग्रामीण विकास विभाग की 27, पथ निर्माण विभाग के 65, भवन निर्माण विभाग की 40 और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की 06 योजनाओं की आधारशिला रखी गयी।

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारम्भ किया। इसके तहत पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त कर इसका निष्पादन और योजना का लाभ शिविर में ही दिया जायेगा। 

अबुआ आवास योजना के तहत बनेंगे 08 लाख आवास

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अबुआ आवास योजना का शुभारम्भ किया । इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आवास विहीन परिवारों और कच्चे तथा जर्जर आवास में रहनेवाले परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना के तहत अगले 03 वर्षों में 08 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराया जायेगा। इसमें वर्ष 2023-24 में 02 लाख, 24- 25 में 03 लाख 50 हज़ार और 2025-26 में 02 लाख 50 हज़ार आवास बनाये जायेंगे। इसके लिए 16,320 करोड रुपये का प्रावधान किया जा रहा है।

 गांव से शहरों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की हुई शुरुआत 

मुख्यमंत्री ने  लोगों को मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की भी सौगात दी। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र,  सुदूरवर्ती जनजातीय इलाकों और तलहटी में रहनेवाले लोगों को पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालय आवागमन के लिए सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध करायी जायेगी। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक, विद्यार्थी, दिव्यांग, एचआईवी संक्रमित, राज्य सरकार द्वारा विधवा पेंशन से आच्छादित महिला और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त झारखंड आंदोलनकारी को निःशुल्क बस परिवहन सेवा मिलेगी।

13950 युवाओं को मिला ऑफर लेटर

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं और कम्पनियों के लिए चयनित 13950 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया। इसके पहले भी चाईबासा पलामू और हजारीबाग जिले में आयोजित प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला में बड़ी संख्या में युवाओं को ऑफर लेटर दिया जा चुका है।

लाभुकों के सशक्तीकरण को लेकर बांटीं परिसम्पतियां

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिरसा सिंचाई  संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,  सर्वधन पेंशन योजना और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुकों के बीच 259 करोड़ 65 लाख 97 हजार रुपये की परिसम्पत्तियों का वितरण किया।

 चार नयी पॉलिसी की हुई लॉन्चिंग

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य में उद्यम, उद्यमियों और निवेश को बढ़ावा देने के लिए चार नयी पालिसी लाॅन्च की। इसमें एमएसएमई प्रोत्साहन नीति- 2023, झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी-2023, झारखंड आईटी, डाटा सेन्टर और  बीपीओ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन नीति- 2023 और झारखंड निर्यात नीति -2023 शामिल है।

 खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया सम्मान

मुख्यमंत्री  ने इस अवसर पर झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन नीति के तहत 37वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड के लिए पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों, झारखंड एशियाई वीमेंस चैंपियनशिप ट्रॉफी में स्वर्ण पदक जीतनेवाली भारतीय महिला टीम में शामिल झारखंड की खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड बनाने वाले झारखंड के 70 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इनमें  लॉन बॉल के 11,  तैराकी के 01,  पेंचक सिलेट के 01, एथलेटिक्स के 03,  वुशु के 08, रोइंग के 04,  तीरंदाजी के 08,  रोल बॉल के 12, हॉकी के 21 और  फुटबॉल के 01खिलाड़ी शामिल हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates