– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

रांची से हावड़ा के लिए शीघ्र चलेगी वंदे भारत Train, थिकवेब स्विच लगाने का..

Screenshot 20220706 095445 Chrome

Share this:

Jharkhand News : रांची रेल डिविजन में हटिया से हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी शीघ्र ही पूरी होने वाली है। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों के समय की बचत तो होगी ही, अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि ट्रेन 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़े, इसके लिए ट्रैक में थिकवेब स्विच लगाने का काम शुरू किया गया है। हटिया यार्ड में भी बदलाव किए जा रहे हैं। रांची रेल डिविजन में 170 जगहों पर थिकवेब स्विच लगाए जाएंगे। इससे ट्रेनों की रफ्तार आनेवाले दिनों में और अधिक बढ़ेगी।

दो नयी पिट लाइन निर्माण का काम शुरू

रेलवे ट्रैक की स्थिरता के लिए क्रंक्रीट स्लीपर को पटरी के साथ मजबूती देने के लिए सामान्य प्वाइंट के स्थान पर थिक वेब स्विच लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इससे आनेवाले दिनों में वंदे भारत ट्रेन की सुविधा रांची रेल डिविजन के यात्रियों को मिलेगी।  हटिया यार्ड में टी-18 ट्रेन के रख-रखाव में इस्तेमाल के लिए दो नयी पिट लाइन का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

थिकवेब स्विच मुख्य रूट की व्यवस्था

 रांची व हटिया रेलवे स्टेशन के पास 02, तुलीन में 04, झालदा में 01, इलू में 03 और तिलूडीह स्टेशन में 02 स्विच लगाये गये हैं। शेष थिकवेब स्विच भी जल्द लगा दिए जाएंगे। इसका इस्तेमाल बढ़ने से ट्रैक पर अधिक स्पीड के साथ ट्रेनों का संचालन हो सकता है। इसके अलावा इससे लूप लाइन में भी ट्रेनों की गति 30 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे हो जाएगी। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates