झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा के हासापाथर गांव में 12 जनवरी की रात प्रेमिका बासमती हेम्ब्रम की हत्याकांड का पुलिस ने ख़ुलासा करते हुए प्रेमी जेठा मुर्मू को पुलिस ने मंगलवार (8 मार्च) की रात उसके घर पोखरिया से गिरफ्तार कर आज बुधवार को जेल भेज दिया। बताया गया कि आरोपी प्रेमी ने केवल इसलिए प्रेमिका की हत्या कर दी थी कि वह दूसरे लड़कों से भी फोन पर बात किया करती थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि उसने पहले प्रेमिका को हंसुआ से काटने की कोशिश की थी लेकिन जब नहीं मरी तो उसने पत्थर से कूचकर उसे मार डाला।
हत्या करने के बाद बंगाल भाग गया प्रेमी
घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए वह पश्चिम बंगाल भाग गया और वहीं काम करने लगा। पुलिस ने हत्या के वक्त प्रयुक्त मोबाइल और खून से सनी उसकी पेंट भी बरामद किया है। इस मामले को लेकर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि बासमती और जेठा एक दूसरे को प्रेम किया करते थे। इसके बाद भी युवती फोन पर दूसरे लड़कों से बातचीत करती थी। यह जेठा को नागवार गुजरा रहा था। कई बार समझाने के बाद युवती की आदत में सुधार नहीं थी। आखिरकार थकहार कर वह उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच दी।
लगभग 2 माह बाद खुला राज
12 जनवरी की रात घर के सभी सदस्य दूसरे गांव में एक समारोह में गए हुए थे। घर पर केवल युवती और उसकी दादी ही मौजूद थी। रात को जेठा फोन कर उससे मिलने के लिए चला आया। सारी रात साथ रहने के बाद अगली सुबह घर से निकलते ही बासमती पर हंसुआ से हमला कर दिया। वह उसे काटना चाहता था लेकिन हंसुआ में धार नहीं होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। बाद में उसने पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतार दिया। मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया तो जेठा का नाम सामने आया। हत्या के बाद गांव से फरार होने के बाद पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में ऐलोरपुर के एक ईंट भटठा में काम करने लगा। मंगलवार की रात घर आने की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।