– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बिहार-झारखंड में शुरू हुई ‘जियो एयर फाइबर’ सेवा, दोनों प्रदेशों के जिला मुख्यालयों में एक साथ हुआ लॉन्च

IMG 20231129 WA0006

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi Hindi latest news : रिलायंस जियो ने बिहार झारखंड में एक साथ जियो एयर फाइबर सेवा लॉन्च कर दी है। अब जियो एयर फाइबर की सर्विस दोनों राज्यों के सभी प्रमुख शहरों में पहुंच गयी है। 

जियो एयर फाइबर उन इलाकों के लिए वरदान है, जहां ऑप्टिकल फाइबर के जरिये ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ यानी अंतिम परिसर तक कनेक्शन पहुंचाने में दिक्कत आती है। इससे लाखों परिसर ब्रॉडबैंड से नहीं जुड़ पाते। जियो एयर फाइबर इस जटिलता को दूर कर, फाइबर जैसी स्पीड से डेटा पहुंचाता है। बिहार-झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों के ग्राहक अब इस इंटीग्रेटिड सर्विस के माध्यम से विश्व स्तरीय घरेलू मनोरंजन, ब्रॉडबैंड और डिजिटल सेवाओं का आनंद ले सकेंगे। जियो एयर फाइबर को जियो स्टोर या ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। 

कम्पनी ने 599 रु, 899 रु और 1199 रु वाले तीन प्लान बाजार में उतारे

‘जियो एयर फाइबर’ के लिए कम्पनी ने 599 रु, 899 रु और 1199 रु वाले तीन प्लान बाजार में उतारे हैं। 599 रु वाले प्लान में 30 एमबीपीएस, तो वहीं 899 रु और 1199 रु वाले प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके अलावा 599 रु और 899 रु वाले प्लान के साथ 14 ओटीटी ऐप्स और 1199 रु वाले प्लान के साथ नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और जियो सिनेमा प्रीमियम जैसे 16 ओटीटीट ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। तीनों ही प्लान्स में ग्राहकों को 550 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल्स फ्री मिलेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates