– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jobs : बिहार में नौकरी की बहार, एक साथ 10 हजार से अधिक पदों पर…

2d092e83 1b3d 4d38 96c4 bcd557499e9b

Share this:

Bihar Update News, Patna, Sarkari Naukri Recruitment 2023 : बेरोजगार युवकों के लिए बड़ी खुशखबरी। बिहार में नौकरी की बहार की उम्मीद जगी। एक साथ 10,000 से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती का अभियान नीतीश सरकार ने शुरू कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभियान के लिए डिप्लोमा और डिग्री होल्डर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मई 2023 है। उससे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें। इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्रदेश में कुल 10,101 पद पर भर्ती की जाएगी, जिनमें अमीन, क्लर्क और कानूनगो समेत अन्य पद शामिल हैं।

योग्यता और उम्र सीमा

इन पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग डिग्री, डिप्लोमा पास होना जरूरी है। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क, चयन और सैलरी

भर्ती अभियान के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये तक फीस देनी होगी। उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) से गुजरना होगा। सीबीटी पास करने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का वैरिफिकेशन होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। भर्ती अभियान के तहत चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 25,000 रुपये से लेकर 59,000 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाएगा।

इस प्रकार करें अप्लाई

1- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।

2- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

3- उम्मीदवार अभी आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें।

4- इसके बाद नई विंडो खुलेगी, यहां न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

5- फिर उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म ध्यान भरें।

6- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन जमा करें।

7-  उम्मीदवार फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट आउट लें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates