– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मुम्बई को हरा कर प्लेआफ में जगह बनाने उतरेगी केकेआर, शाम 7: 30 बजे शुरू होगा मुकाबला 

IMG 20240510 WA0014

Share this:

IPL cricket 2024, sports news, BCCI : आईपीएल में शनिवार को कप्तान श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम अपने घरेलू मैदान पर हार्दिक पंड्या की मुम्बई इंडियंस को हराकर प्लेआफ में जगह बनाने उतरेगी। केकेआर अंक तालिका में अभी 16 अंक लेकर शीर्ष पर है। वहीं मुम्बई की टीम प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गयी है। केकेआर का प्रदर्शन इस सत्र में अच्छा रहा है। उसके बल्लेबाज और गेंदबाज लय में हैं। ऐसे में वह इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार रहेगी। इस सत्र में केकेआर और मुंबई के बीच ये दूसरा मैच होगा जिसमें इससे पहले वाले मुकाबले को कोलकाता ने 24 रनों से जीता था जिससे भी उसका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा। अंक तालिका में केकेआर की टीम ने 11 मैचों में 8 जीत के साथ ही प्लेआॅफ के लिए अपनी जगह तकरीबन पक्की की है। वहीं मुंबई इंडियंस प्लेआॅफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम है।  कोलकाता को अपने पिछले 3 मुकाबलों में जीत मिली है। पिछले मैच में केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से हराया था। ऐसे में टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं है। टीम के पास बेहतर संतुलन है और खिलाड़ी भी लय में हैं। यह इस सीजन कोलकाता का आखिरी घरेलू मैच भी होगा। केकेआर का प्रयास इस मैच में मुम्बई को बड़े अंतर से हराना रहेगा। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन इस सत्र में अच्छा नहीं रहा है। उसके बल्लेबाज और गेंदबाज लय में नहीं हैं। उसके गेंदबाजों के लिए केकेआर के सुनील नरेन, फिल साल्ट और अंगकृष रघुवंशी जैसे आक्रामक बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना संभव नहीं होगा। इस मैच में मुम्बई उन खिलाड़ियों को भी आराम दे सकती है, जिन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इसमें लगातार खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है क्योंकि टीम पहले ही प्लेआॅफ से बाहर है। इसके अलावा पीयूष चावला की जगह कुमार कार्तिकेय प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं। दूसरी ओर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुम्बई के खिलाड़ी इस मैच को जीतकर केकेआर को झटका देना चाहेंगे। इस मैच में मुम्बई के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर लय हासिल करना चाहेंगे। पंड्या का प्रयास भी टी20 विश्वकप से पहले अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को बेहतर बनाना रहेगा। 

दोनों ही टीमें इस प्रकार हैं 

कोलकाता नाइटराइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन,अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा

मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा।

इम्पैक्ट प्लेयर : डेवाल्ड ब्रेविस

Share this:




Related Updates


Latest Updates