– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Life style and Special Tips: धूप नो टेंशन! नहीं उड़ेगी चेहरे की रंगत , बस करना होगा आपको यह काम

IMG 20230812 WA0008

Share this:

Home remedy, tomato crim, home made face pack, Life style gharelu nuskhe : जलती चुभती गर्मी से अपने चेहरे को बचाने के लिए न जाने लोग क्या-क्या करते हैं। कोई चेहरे को ढक कर रखता है तो कोई महंगे क्रीम का सहारा लेता है तो कोई हर्बल उत्पाद का उपयोग करता है। आज हम आपको एक ऐसा सहज फेस पैक की जानकारी देंगे, जिसे आप घर में ही उपलब्ध सामग्री से तैयार कर सकते हैं। यह सस्ता भी है, सुलभ भी और इसे तैयार भी बेहद आसान है। तो तैयार हो जाइये इस अनूठे फेस पैक के लिए…

टमाटर में है ब्लीचिंग का गुण, कॉफी बढ़ाए चमक

शायद आपको पता हो, न हो, टमाटर में ब्लीचिंग के गुण मौजूद होते हैं, जो आपके चेहरे की टैनिंग को रिमूव करने में मदद करता है। इसके साथ ही कॉफी चेहरे की गंदगी को हटाकर चमक को बढ़ाने में मददगार है। वहीं, अगर बात शहद की हो तो इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिससे आपकी त्वचा की डीप नरिश बनी रहती है और यह आपके चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर करते हैं।

बहुत ही आसान है यह फेस पैक

रही बात टमाटर, कॉफी और शहद के फेस पैक तैयार करने की तो यह बहुत ही आसान है। सबसे पहले टमाटर लें और अच्छी तरह धोकर इसे दो टुकड़ों में काट लें। इसके बाद टमाटर का कटा हुआ एक भाग अपने हाथ में लें। टमाटर के अंदर के कटे हुए भाग में आधा चम्मच कॉफी और एक चम्मच शहद डालें। इसके बाद आप इन तीनों चीजों को एक साथ अपने फेस पर हल्के हाथ से लगाएं। इसके बाद पांच से सात मिनट तक इसे चेहरे पर हल्के से रगड़े और इसके पांच मिनट बाद ठंडे पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें। इसके बाद आप चेहरे पर कोई क्रीम या लोशन जरूर अप्लाई करें। चेहरे की चमक देख आप कह उठेंगे वाह, क्या बात है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates