– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

लोकसभा चुनाव : तमिलनाडु की 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी अन्नाद्रमुक, 18 सीटों पर द्रमुक से कड़ी टक्कर

IMG 20240322 WA0001

Share this:

Lok Sabha elections: AIADMK will contest on 32 seats in Tamil Nadu, tough competition from DMK on 18 seat, Parliament election 2024, Tamilnadu breaking news, Tamilnadu top news, Tamilnadu political news : एडप्पादी के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक लोकसभा चुनाव में राज्य की 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पलानीस्वामी ने गुरुवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने पुडुचेरी लोकसभा सीट और कन्याकुमारी में विलावनकोड विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की।

इस सूची के मुताबिक तमिलनाडु में एआईएडीएमके 18 सीटों पर अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी डीएमके से मुकाबला करेगी। अन्नाद्रमुक ने गुरुवार को जिन अन्नाद्रमुक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की हैं उसमें- जी प्रेमकुमार (श्रीपेरंबुदूर), एस पसुपति (वेल्लोर), आर अशोकन (धर्मपुरी), एम कलियापेरुमल (तिरुवन्नामलाई), पूर्व विधायक आर कुमारगुरु (कल्लाकुरिची), पी अरुणाचलम (तिरुपुर), डी लोकेश तमिलसेल्वन (नीलगिरी), सिंगाई जी रामचंद्रन (कोयंबटूर), ए कार्तिकेयन (पोल्लाची), पी करुप्पैया (त्रिची), एनडी चंद्रमोहन (पेरंबलूर), पी बाबू (मयिलादुथुराई), पनांगुडी ए जेवियरदास (शिवगंगा), आर शिवसामी वेलुमणि (तूतीकोरिन) ), शिमला मुथुचोझन (तिरुनेलवेली) और पसिलियान नसारेथ (कन्याकुमारी) के नाम शामिल हैं।

पार्टी ने केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की एकमात्र सीट के लिए पुडुचेरी इलैग्नार पसराय इलम्पेंगल पसराय के सचिव जी तमिलवेंदन को मैदान में उतारा है। पार्टी की महिला विंग की उप सचिव यू रानी को विलावनकोड विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है, जहां आम चुनाव के साथ उपचुनाव होगा। विलावनकोड सीट कांग्रेस विधायक एस विजयधरानी के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हो गयी थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates