– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

विपक्षी गठबंधन के चेयरपर्सन बनेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे! नीतीश ने ठुकरा दिया संयोजक का पद 

f0bec33d 5e5e 455b a630 79f7cd8d9b10

Share this:

Mallikarjun Kharge will become the chairperson of the opposition alliance! Nitish rejected the post of coordinato, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन का अध्यक्ष बना दिया गया है। गठबंधन दलों के बीच कई हफ्तों की आपसी खींचतान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक का प्रमुख पद का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि मुझे कोई भी पद नहीं चाहिए। बता दें कि आज की बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हुए। इन दोनों से राय लेने के बाद ही विपक्षी गठबंधन अगला कदम उठाएगा। 

नीतीश बोले- मुझे नहीं चाहिए कोई पद

नीतीश कुमार के इनकार करने के बाद बैठक में यह तय किया गया कि संयोजक पद के मामले में ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। विपक्षी गठबंधन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों में एक कायम करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है। संयोजक पद के लिए अभी भी गठबंधन के भीतर से ही कई आवाज उठ रही है।  इस गठबंधन का घटक दल जनता दल यूनाइटेड की चाहत थी कि उसके नेता नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाया जाए। लेकिन टीएमसी ने इसका विरोध कर दिया था। इसके बाद नीतीश कुमार ने शनिवार को स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि उन्हें विपक्षी गठबंधन में कोई पद नहीं चाहिए। नीतीश के बयान के बाद विपक्षी गठबंधन की राह और कठिन हो गई है।

कांग्रेस से ही किसी व्यक्ति को संयोजक बनना चाहिए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि विपक्षी गठबंधन के किसी भी पद में उनकी दिलचस्पी नहीं है। संयोजक पद पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस से ही किसी व्यक्ति को संयोजक बनना चाहिए। बता दे कि शनिवार को इंडिया गठबंधन के घटक दलों की शनिवार को बैठक हुई। इसमें दलों की नाराजगी दूर करते हुए आम राय कायम करने की कोशिश हुई। आज की बैठक में 12 विभिन्न दलों के प्रमुख शामिल हुए। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी बैठक से डर रहे।  जदयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। हालांकि नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि सीट बंटवारे में विपक्षी गठबंधन को तेजी लानी होगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates