Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, May 14, 2025 🕒 10:41 AM

मानगो पेयजल परियोजना का हस्तांतरण 15 दिनों में नगर विकास विभाग को हो जाएगा

मानगो पेयजल परियोजना का हस्तांतरण 15 दिनों में नगर विकास विभाग को हो जाएगा

Share this:

सरयू राय ने पेयजल, कचरा निष्पादन, सीवरेज ट्रीटमेंट जैसे मुद्दों पर नगर विकास मंत्री से की विस्तृत चर्चा

Jamshedpur news: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) में जनसुविधाओं की स्थिति बेहतर बनाने के मकसद से सुबह नगर विकास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार के साथ उनके निवास पर लंबी वार्ता की। सरयू राय ने उनके सामने मानगो नगर निमग क्षेत्र में पेयजल और कचरा निष्पादन की समस्या तथा जेएनएसी क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर और डीएम लाइब्रेरी के उद्घाटन के साथ-साथ रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सीवरेज ट्रीटमेंट तथा सिटी-रिवर एलायंस परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से अपनी बातें रखीं। मंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के बारे में दूरभाष पर निर्देश दिया और कहा कि इस विषय में एक बार फिर हम लोग लंबी बैठक करेंगे।

सरयू राय और सुदिव्य कुमार की बैठक में यह निर्णय हुआ कि मानगो पेयजल परियोजना का हस्तांतरण 15 दिनों के भीतर पेयजल स्वच्छता विभाग से नगर विकास विभाग को हो जाएगा। यह भी तय हुआ कि परियोजना के संचालन में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा ताकि सभी इलाकों में पर्याप्त जलापूर्ति की जा सके। मंत्री ने मानगो पेजयल परियोजना के बालीगुमा क्षेत्र की पानी टंकी को संचालित करने के बारे में भी पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख से बात की और कहा कि कार्यपालक अभियंता स्तर पर आ रही कठिनाईयों का निस्तारण शीघ्र करें ताकि बालीगुमा क्षेत्र में भी पेयजल की व्यवस्था हो सके।

श्री राय ने बताया कि एक महत्वपूर्ण निर्णय यह हुआ कि मानगो क्षेत्र में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति के लिए डोबो स्थित सतनाला डैम के पानी का उपयोग किया जाए। इसके लिए नगर विकास विभाग के मंत्री जल संसाधन विभाग तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्रियों से बात करके आवश्यक परियोजना क्रियान्वित कराने हेतु पहल करेंगे। मानगो नगर निगम क्षेत्र में निगम का कार्यालय, एक टाउनहॉल एवं विवाह भवन बनाने तथा अंतरराज्यीय बस स्टैंड की समस्या का भी समाधान शीघ्र किया जाएगा। मंत्री श्री कुमार इस बात पर राजी हुए कि मानगो की पतली गलियों तक जाने के लिए छोटे आकार के जेसीबी एवं कचरा उठाव वाहनों की खरीद की जाएगी ताकि घर-घर से कचरा का उठाव किया जा सके।

श्री राय के अनुसार, उन्होंने मंत्री के समक्ष लंबे समय से तैयार कदमा स्थित कन्वेंशन सेंटर और साकची स्थित डीएम लाइब्रेरी की शुरुआत कराने के संबंध में कहा। उन्हें बताया कि विगत 5 वर्षों में इन दोनों ही संस्थानों का ढांचा कमजोर हो गया है। इसके लिए विशेष अनुदान देकर सरकार इसे चालू कराए। इस पर मंत्री श्री कुमार सहमत हुए और कहा कि इस बारे में वह सीधे कार्रवाई करेंगे। जमशेदपुर में कमांड कंट्रोल कम्युनिकेशन सेंटर (स्काडा) की स्थापना यातायात नियंत्रण के लिए तथा चौक-चौराहों पर वाहनों की चेकिंग से छुटकारा दिलाने के श्री राय के प्रस्ताव पर भी उन्होंने सहमति जताई। जेएनएसी क्षेत्र में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट तथा नाला आधारित शहरी विकास कार्यक्रम का क्रियान्वयन करने तथा नदी में गिरने के पहले नाला के प्रदूषित पानी को साफ करने, इस संबंध में केंद्र सरकार के रिवर सिटी एलाय़ंस कार्यक्रम के माध्यम से आवश्य़क कार्रवाई करने की योजना बनाने पर भी मंत्री ने सहमति जताई।

सरयू राय ने मंत्री सुदिव्य कुमार के समक्ष जेएनएसी की आंतरिक वित्तीय संसाधान जुटाने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश देने की बात रखी।

उन्होंने मालिकाना हक की समस्या की दिशा में एक कदम के रुप में बस्तियों में बने घरों पर होल्डिंग नंबर देने तथा होल्डिंग टैक्स वसूलने की प्रक्रिया आरंभ करने का सुझाव दिया और कहा कि टाटा स्टील लिमिटेड के जितने भी छोटे-बड़े भवन हैं, उन पर भी होल्डिंग नंबर देने और कंपनी से होल्डिंग टैक्स वसूलने से जेएनएसी की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यदि सरकार यह कदम नहीं उठाना चाहती है तो इसके समरुप विशेष वित्तीय अनुदान जेएनएसी को उपलब्ध कराए ताकि बस्तियों एवं अन्य नागरिक इलाकों में सड़क, नाला-नाली एवं सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। श्री राय ने मंत्री के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि चूंकि इस वर्ष टाटा लीज समझौता का नवीनीकरण होने वाला है, इसलिए नगर विकास विभाग अपनी जरूरत के हिसाब से लीज भूमि को लीज से बाहर करने तथा इस पर जनसुविधाओं के लिए आवश्यक ढांचा खड़ा करने का प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष रखे ताकि जनसुविधाओं से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में आसानी हो सके।

श्री राय ने मंत्री से जेएनएसी एवं मानगो नगर निगम क्षेत्र में जानवर सर्वेक्षण कराने का प्रस्ताव भी रखा ताकि जो भी व्यक्ति पशुओं को अपने घरों में रखते हैं, उसकी पूरी जानकारी सरकार को रहे। छुट्टा पशुओं और पशु मालिकों के लिए भी जेएनएसी एवं मानगो नगर निगम निर्देश जारी करे और इसका नियंत्रण करे। श्री राय ने बताया कि जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र समिति के संबंध में समय अभाव के कारण मंत्री से विस्तृत बात नहीं हो सकी। तय हुआ कि शेष मुद्दों पर विचार करने के लिए हम लोग एक बार तिथि तय करके बैठक करेंगे।

Share this:

Latest Updates