– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Medical Education & Treatment : इस राज्य में बन रहे 14 नए मेडिकल कॉलेज, मेडिकल सिस्टम होगा और मजबूत, योगी विजन का…

ea0ba036 4d49 4af4 9ed7 88c772975665

Share this:

UP News Update, Lucknow, Medical Education, 14 New Medical Colleges : उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने राज्य में मेडिकल शिक्षा और रोगियों के इलाज के लिए सिस्टम को और मजबूत बनाने का फैसला किया है। जानकारी मिल रही है कि राज्य में तीसरे चरण में 14 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग जल्द आवेदन करेगा। फिलहाल अगर हम इनके निर्माण कार्य की बात करें, तो फिर इसका निर्माण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है।

गौरतलब है कि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार की एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज योजना के तहत राज्य के 27 जिलों के मंडलीय और जिला चिकित्सालयों को अपग्रेड किया जा रहा है और कॉलेज बनाया जा रहा है। अगर हम पहले चरण की बात करें, तो फिर इसमें पहले चरण में 5 मेडिकल कॉलेज, दूसरे चरण में 8 मेडिकल कॉलेज और तीसरे चरण के 14 मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

हर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

राज्य के हर जिले में स्वास्थ सेवाओं को पूरा बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए वह मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जा रहा है। अगर हम पहले चरण की बात करते है, तो फिर इसमें 5 मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल गई थी।

अगर हम फेज वन की बात करें, तो फिर इसमें महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती के कॉलेज और राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या और चिकित्सालय परिसर का कार्य पूर्ण हो चुका है।

यहां अधिकतर कार्य कंप्लीट

अगर हम राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के कॉलेज की बात करें, तो कॉलेज परिसर में मल्टी हाल को छोड़ बाकी सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। इसी प्रकार महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच के कॉलेज और महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर का कार्य पूरा हो गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates